सोचा है SOCHA HAI Hindi Lyrics – Rock On | Farhan Akhtar

Hinditracks on Whatsapp

socha hai rock on

Socha Hai song lyrics in Hindi. The song is from movie Rock On (2008), sung by Farhan Akhtar and composed by Shankar Ehsan Loy. Lyrics penned by Javed Akhtar. Starring Farhan Akhtar, Arjun Rampal, Purab Kohli, Prachi Desai, Shahana Goswami, Koel Purie. Music label T-Series.

Song Title: Socha Hai
Movie: Rock On (2008)
Singers: Farhan Akhtar, Raman Mahadevan
Lyrics: Javed Akhtar
Music: Shankar-Ehsaan-Loy
Music Label: T-Series

Socha Hai Lyrics in Hindi: 



आसमां है नीला क्यूँ
पानी गिला गिला क्यूँ
गोल क्यों है ज़मीन
सिल्क में है नरमी क्यूँ
आग में है गर्मी क्यूँ
दो और दो पाँच क्यों नहीं

पेड़ हो गए कम क्यों
तीन है ये मौसम क्यूँ
चाँद दो क्यूँ नहीं

दुनिया में है ज़ंग क्यूँ
बहता लाल रंग क्यूँ
सरहदें है क्यूँ हर कहीं
सोचा है.. ये तुमने क्या कभी
सोचा है.. की है ये क्या सभी
सोचा है.. सोचा नही तो सोचो अभी

बहती क्यूँ है हर नदी
होती क्या है रोशनी
बर्फ गिरती है क्यूँ
लड़ते क्यूँ हैं रुठते तारे क्यूँ हैं टूटते
बादलों में बिजली है क्यूँ
सोचा है.. ये तुमने क्या कभी
सोचा है.. की है ये क्या सभी
सोचा है.. सोचा नही तो सोचो अभी

सन्नाटा सुनाई नहीं देता
और हवाएं दिखायी नहीं देती
सोचा है क्या कभी, होता है ये क्यूँ 

आसमां है नीला क्यूँ
पानी गिला गिला क्यूँ
गोल क्यों है ज़मीन
सिल्क में है नरमी क्यूँ
आग में है गर्मी क्यूँ
दो और दो पाँच क्यों नहीं

पेड़ हो गए कम क्यों
तीन है ये मौसम क्यूँ
चाँद दो क्यूँ नहीं

दुनिया में है ज़ंग क्यूँ
बहता लाल रंग क्यूँ
सरहदें है क्यूँ हर कहीं
सोचा है.. ये तुमने क्या कभी
सोचा है.. की है ये क्या सभी
सोचा है.. सोचा नही तो सोचो अभी

सोचा है.. ये तुमने क्या कभी
सोचा है.. की है ये क्या सभी
सोचा है.. सोचा नही तो सोचो अभी

Songs from movie Rock On (2008):
रॉक ऑन Rock On (Title Song)
ये तुम्हारी मेरी बातें Ye Tumhari Meri Baatein
सिंदबाद द सेलर Sindbad The Sailor
पिछले सात दिनों में Pichle Saat Dinon Mein
तुम हो तो Tum Ho To
सोचा है Socha Hai

Songs from movie Rock On 2 (2016):
जागो Jaago
वो जहां Woh Jahaan
तेरे मेरे दिल Tere Mere Dil
चलो चलो Hoi Kiw / Chalo Chalo
इश्क़ मस्ताना Ishq Mastana
मंज़र नया Manzar Naya
यू नो You Know What I Mean
उड़जा रे Udja Re

Music Video of Socha Hai: