बावला सा सपना Bawla Sa Sapna Hindi Lyrics | Shaadi Ke Side Effects

Follow us on Telegram

Song title: Bawla Sa Sapna
Movie: Shaadi Ke Side Effects
Singer: Mohit Chauhan
Lyrics: Swanand Kirkire
Music: Pritam
Star Cast: Farkhan Akhtar, Vidya Balan
Year: 2014



Bawla Sa Sapna Hindi Lyrics

आओ जी आओ 
सुनो तुमको सुनाऊँ 
इक सपने कि स्टोरी 
कि मेरी पलकों कि 
टपरी के नीचे 
वो रहता था सपना टपोरी 
अम्बर में उड़ने का शौक़ उसे था 
अकाल थी थोड़ी 
अरे चुपके से टुपके से 
करना वो चाहता था 
मून कि चोरी 

ये बावला सा सपना 
बड़ा बावला सा सपना 
मेरी मानता नहीं है 
मेरा ही है वो सपना 

ये बावला सा सपना 
बड़ा बावला सा सपना 
रुकना कहाँ है आखिर 
नहीं जानता था सपना 

सपने का था बेटा सपनु 
प्यारा प्यारा, बड़ा दुलारा बोला 
पापा आना, जल्दी जल्दी 
चंदा लाना 
हड़बड़ी में, गड़बड़ी में 
सपना निकला, संभला, फिसला 
उड़ा पहुंचा पहुंचा 
चाँद के घर गया 

वो रात थी अमावसी 
छुट्टी पे था जी चंदा 
दबे पाऊँ जो गया था 
खाली हाथ लौटा बंदा 

ये बावला सा सपना 
बड़ा बावला सा सपना 
रुकना कहाँ है आखिर 
नहीं जानता था सपना 

हम्म…बादल बादल 
घूमे पागल 
सपनो को अब कैसे दिखाए 
चेहरा चेहरा चेहरा… 
या या या ये अपना चेहरा 

तभी सड़क पर दिखा एक 
उजला उजला, प्यारा प्यारा 
शीशा शीशा 
शीशे में उसको जाने क्या दिखा 

सपनो को जा दिखाया 
शीशे में उसका चेहरा 
बोला मेरे प्यारे सपनो 
तू ही है चाँद अपना 

मेरा बावला सा सपना 
बड़ा बावला सा सपना 
रुकना कहाँ है आखिर 
नहीं जानता था सपना 

ये बावला सा सपना 
बड़ा बावला सा सपना 
मेरी मानता नहीं है 
मेरा ही है वो सपना 

ये बावला सा सपना 
बड़ा बावला सा सपना 
रुकना कहाँ है आखिर 
नहीं जानता था सपना 

इन्हें भी सीखें Learn More:
हिंदी गिनती सींखें Hindi Number Counting
हिंदी अक्षर Learn Hindi Letters
मुहावरे और भावार्थ Muhavare in Hindi
भारत के राज्य और राजधानी Indian States and Capitals
फूलों के नाम Flowers Name in Hindi and English
फलों के नाम Fruits Name
सब्ज़ियों के नाम Vegetables Name in Hindi & English
दिनों के नाम Hindi Days Name
महीनों के नाम और ऋतुएं Hindi Months Name
पक्षियों के नाम Birds Name in Hindi
बस्तुओं की सूची Items List
राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय महत्वपूर्ण दिवस List of Important Days