Song Title: Yaariyan
Movie: Coctail
Lyrics: Irshad Kamil
Singers: Mohan Kanan, Shilpi Rao
Music: Pritam
Year: 2012
Alvida/Yaariyan Hindi Lyrics
अलविदा यारा अलविदा
हो रहे तुमसे हम जुदा
ले चले सारे गम तेरे
खुश रहे यारा तू सदा
तुमसे भी ज्यादा होंगी
अब यादें प्यारियाँ
हम दोनों की हैं
अपनी-अपनी लाचारियाँ
अब हँसते-हँसते तुम पे ले
खुशियाँ वारियाँ
मर्ज़ भी हैं देती
चैन भी हैं देती
दर्द भी हैं देती
जान भी हैं लेती
यारियाँ वो ओ
ना छोड़े यारियाँ
वो हो हो
अब जीने को जाने को
ना कोई रास्ता
तन्हाईयों से होगा
अब दिल का वास्ता
हम खुद ही खुद को
अब तो कर देंगे लापता
मान ले तू ऐसे
हैं ज़रा भोले से
जानते हैं वैसे
है निभानी कैसे
यारियाँ वो हो हो
ना छोड़े यारियाँ
वो हो हो
ना छोड़े यारियाँ
वो हो हो