Ek Galti lyrics in Hindi, sung by Shivai Vyas and music composed by Shivai Brothers.
Song Title: Ek Galti Lyrics
Singer: Shivai Vyas
Starring: Kapil Ratholia, Shivam Singh, Namita Batra, Tanisha goyal, Hitesh, Govind, Mayank
Music: Shivai Brothers
Ek Galti Lyrics in Hindi
मैं जानता हूँ
पर अब भी तुझे मैं
अपनी जान मानता हूँ
एक आखिरी मौका दे मुझे
आज भी मैं तुझे अपनी
शान मानता हूँ
सिर्फ सांसे ही तो बाकी हैं
जब तेरी याद आती है
याद में तेरी साथ ये भी
छोड़ जाती है
ग़लती तो सबसे होती है
गलती मुझसे भी हो गयी
अब माफ़ भी कटड़े मुझे
क्यूँ दूर इतना हो गयी
एक ग़लती के लिए
क्यूँ साथ छोड़ तू
क्यूँ मुँह मोड़ गयी तू
क्यूँ बेनिशां सा
निशान छोड़ गयी तू
हाँ हो गयी गलती मुझसे
मैं जानता हूँ
पर अब भी तुझे मैं
अपनी जान मानता हूँ
एक आखिरी मौका दे मुझे
आज भी मैं तुझे अपनी
शान मानता हूँ
शान मानता हूँ..
सोचा कुछ पी कर तुझे भुला दूंगा
पर पी कर भी याद आई तू
इतनी सी बात पर छोड़ गयी
जाना ही था तो आई क्यूँ
जीना मेरा आसान कर
तू मिलके ये एहसान कर
याद आजा बात मान कर
जब जब तू चली जाती है
ऐसी नमी छा जाती है
जैसे गिर पड़े हो बादल मुझ पर
एक आंच दिल पे आ जाती है
जब आँखें बंद होती हैं
बस तू साथ होती है
तेरी यादों के तकिये पे
बस रात मेरी सोती है
तू क्यूँ दूर है यूँ मुझसे
तुझसे चाहता हूँ पूरे दिल से
सुन ले मेरी आरज़ू
तू ही मेरी जान है
तू ही मेरा जहान है
तू ही है सब कुछ मेरा
अधूरा तेरे बिन दिल ये मेरा
तू क्यूँ समझती नहीं
ये दिल है सिर्फ तेरा
हाँ हो गयी गलती मुझसे
मैं जानता हूँ
पर अब भी तुझे मैं
अपनी जान मानता हूँ
एक आखिरी मौका दे मुझे
आज भी मैं तुझे अपनी
शान मानता हूँ
शान मानता हूँ..
Comments are closed.