,

माताओं को समर्पित Mother’s Day Songs | Bollywood Song List Dedicated to Mothers

Play free online games at Hinditracks

Mothers Day Hindi Songs
Presenting Mother’s day songs. Bollywood and non-bollywood song list dedicated to all mothers on this mother’s day.



Mai Teri Chunar (ABCD 2)




The song Chunar is from movie ABCD 2 featuring Varun Dhavan and Prachi Shah. The song is written by Mayur Puri, sung by Arijit Singh and music composed by Sachin-Jigar.

ओ झीना झीना झीना रे उड़ा गुलाल
माई तेरी चुनरिया लहराई
झीना झीना झीना रे उड़ा गुलाल
माई तेरी चुनरिया लहराई
रंग तेरी रीत का रंग तेरी प्रीत का
रंग तेरी जीत का है लायी लायी लायी
रंग तेरी रीत का रंग तेरी प्रीत का
माई तेरी चुनरिया लहराई..

See Full song of माई तेरी चुनरिया लहराई

Meri Maa (Taare Zameen Par)

Meri Maa song is from the movie Taare Zameen Par (2007), sung by Shankar Mahadevan. The song is written by Parsoon Joshi and music composed by Shankar-Ehshan-Loy. Starring Aamir Khan, Darsheel Safary, Tisca Chopra.

मैं कभी, बतलाता नहीं
पर अंधेरे से डरता हूँ मैं माँ
यूँ तो मैं, दिखलाता नहीं
तेरी परवाह करता हूँ मैं माँ
तुझे सब है पता, है न माँ
तुझे सब है पता.. मेरी माँ

भीड़ में, यूँ ना छोड़ो मुझे
घर लौट के भी आ ना पाऊँ माँ
भेज ना इतना दूर मुझको तू
याद भी तुझको आ ना पाऊँ माँ
क्या इतना बुरा हूँ मैं माँ
क्या इतना बुरा.. मेरी माँ

See full song lyrics of मेरी माँ

Aisa Kyun Maa (Neerja)

Aisa Kyun Maa song from the movie Neerja (2016). The song is Sung by Sunidhi Chauhan and Natasha Tejura, lyrics penned by Parsoon Joshi and music composed by Vishal Khurana. Featuring Sonam Kapoor.

लाड़ो..
ऊँगली पकड़ के फिर से सिखा दे
गोदी उठा ले ना माँ
आँचल से मेरी मुंह पोंछ दे ना
मैला सा लागे जहां

आ इ ओ ओ टी ऐ..

आँखें दिखाए मुझे जब ज़िन्दगी
याद मुझे आती है तेरे गुस्से की
डांटा भी तो तूने मुझे फूलों की तरह
क्यूँ नहीं मां सारी दुनिया तेरी तरह

See full song of ऐसा क्यूँ माँ

Meri Maa (Yaariyan)

Meri Maa song is from the Bollywood movie Yaariyan (2014). The song is sung by KK with Anupam Amod, written by Irshad Kamil and music composed by Pritam. Featuring Himansh Kohli, Rakul Preet Singh, Serah Singh, Nicole Faria.

जब चोट कभी मेरे लग जाती थी
तो आँख तेरी भी तो भर आती थी
माँ… ओ… माँ…

जब चोट कभी मेरे लग जाती थी
तो आँख तेरी भी तो भर आती थी
एक छोटी सी फूँक से तेरी
सभी दर्द मेरे होते थे गुम

आज भी कोई चोट लगे तो
याद आती हो
याद आती हो तुम
आज भी मेरी आँख भरे तो
याद आती हो
याद आती हो तुम
माँ… मेरी माँ… मेरी माँ…

See Full song of Meri Maa from Yaariyan

Mumma (Dasvidaniya)

Mumma song is from the movie Dasvidaniya sung and written by Kailash Kher. Music composed by Paresh-Naresh and Kailash Kher. Featuring Vinay Pathak, Sarita Joshi, Neha Dhupia, Rajat Kapoor.

माँ.. मेरी माँ
प्यारी माँ मम्मा

हाथों की लकीरे बदल जायेंगी
गम की ये ज़ंजीरे पिघल जायेंगी
हो खुदा पे भी असर
तू दुआओं का है घर
मेरी माँ.. मम्मा

बिगड़ी किस्मत भी संवर जायेगी
ज़िन्दगी तराने खुशी के गायेगी
तेरे होते किसका डर
तू दुआओं का है घर
मेरी माँ प्यारी माँ.. मम्मा

यूँ तो मैं सबसे न्यारा हूँ
पर तेरा माँ मैं दुलारा हूँ
दुनियाँ में जीने से ज़्यादा
उलझन है माँ
तू है अमर का जहां
तू गुस्सा करती है
बड़ा अच्छा लगता है
तू कान पकड़ती है
बड़ी ज़ोर से लगता है
मेरी माँ
मेरी माँ प्यारी माँ.. मम्मा

हाथों की लकीरे बदल जायेंगी
गम की ये ज़ंजीरे पिघल जायेंगी
हो खुदा पे भी असर
तू दुआओं का है घर
मेरी माँ.. मम्मा

Meri Pyaari Ammi (Secret Superstar)

Meri Pyari Ammi song is from movie Secret Superstar (2017), sung by Meghna Mishra. The song is written by Kausar Munir and music composed by Amit Trivedi. Starring Zaira Wasim, Meher Vij, Raj Arjun, Tirth Sharma, Kabir Sajid, Farrukh Jaffer and Aamir Khan.

तोड़ी सी क्यूट है
थोड़ी सी करारी भी
थोड़ी सी कूल है
थोड़ी सी पुरानी भी
जैसे गर्मी में ठंडा सा शरबत
खट्टा मीठा सा
जैसे सर्दी में चाहत का कोई
कम्बल मोटा सा..

मेरी प्यारी अम्मी जो है..
मेरी प्यारी अम्मी जो है..
मेरी प्यारी अम्मी जो है..
मेरी प्यारी अम्मी जो है..

मुश्किल में होती हूँ
अम्मी मेरी रोती है
ख़ुशी में भी मेरी वो
दुपट्टा भिगोती है

एक एक आंसू में
दुआएं पिरोती है
कोई बताये क्या है
अम्मी ऐसी होती है

See full song of Meri Pyaari Ammi

Tu Kitni Achhi Hai (Raja Aur Runk)

Tu Kitni Achhi Hai Bollywood song is from the movie Raja Aur Runk (1968). The song is sung by Lata Mangeshkar, written by Anand Bakshi and music composed by Laxmikant-Pyarelal. Starring Sanjeev Kumar and Kumkum.

तू कितनी अच्छी है
तू कितनी भोली है
प्यारी-प्यारी है
ओ माँ.. ओ माँ..
ये जो दुनिया है
ये बन है काँटों का
तू फुलवारी है
ओ माँ.. ओ माँ..
तू कितनी अच्छी है..

दूखन लागी है माँ तेरी अँखियाँ
मेरे लिए जागी है तू सारी-सारी रतियाँ
मेरी निंदिया पे
अपनी निंदिया भी तूने वारी है
ओ माँ.. ओ माँ..
तू कितनी अच्छी है..

अपना नहीं तुझे सुख-दुख कोई
मैं मुस्काया तू मुस्काई मैं रोया तू रोई
मेरे हँसने पे मेरे रोने पे
तू बलिहारी है
ओ माँ.. ओ माँ..
तू कितनी अच्छी है..

माँ बच्चों की जां होती है
वो होते हैं क़िस्मत वाले जिनके माँ होती है
कितनी सुन्दर है कितनी शीतल है
न्यारी-न्यारी है
ओ माँ.. ओ माँ..
तू कितनी अच्छी है..

Mumma Ki Parchai (Helicopter Eela)

Mumma Ki Parchai lyrics in Hindi from movie Helicopter Eela, sung by Ronit Sarkar. This song is written by Swanand Kirkire and composed by Amit Trivedi. Star cast Kajol, Riddhi Sen, Tota Roy Chowdhury, Neha Dhupia.

हाँ मैं जहां भी जाऊं
वो मेरे पीछे पीछे पीछे पीछे आई
फेसबुक पे पहला लाइक बनी
हाँ..
प्लेलिस्ट में लोरिया घुसाई
मेरी फीफा वाली टीम में
मेरी मम्मा कहाँ से आई
मेरे प्ले स्टेशन की स्क्रीन पर
मेरी मम्मा की परछाई
मेरी मम्मा की परछाई
हो मेरी मम्मा की परछाई
मेरी मम्मा की परछाई
हो.. मेरी मम्मा की परछाई

See full songs of मेरी मम्मा की परछाई..

Luka Chuppi (Rang De Basanti)

Luka Chuppi song from movie Rand De Basanti (2006) sung by Lata Mangeshkar. The song is written by Parsoon Joshi and music composed A. R. Rahman.

लुका छुपी बहुत हुई सामने आ जा ना
कहाँ-कहाँ ढूँढा तुझे
थके है अब तेरी माँ
आजा सांझ हुई मुझे तेरी फिकर
धुंधला गयी देख मेरी नज़र आ जा ना

लुका छुपी बहुत हुई सामने आ जा ना
कहाँ-कहाँ ढूँढा तुझे
थके है अब तेरी माँ
आजा सांझ हुई मुझे तेरी फिकर
धुंधला गयी देख मेरी नज़र आ जा ना

क्या बताऊँ माँ कहाँ हूँ मैं
यहाँ उड़ने को मेरे खुला आसमाँ है
तेरे किस्सों जैसा भोला सलोना जहां है
यहाँ सपनों वाला
मेरी पतंग हो बेफिक्र उड़ रही है माँ
डोर कोई लुटे नहीं, बीच से काटे ना
आजा सांझ हुई..

तेरी राह तके अँखियाँ
जाने कैसा-कैसा होए जिया
धीरे-धीरे आँगन उतरे अँधेरा, मेरा दीप कहाँ
ढलके सूरज करे इशारा, चंदा तू है कहाँ
मेरे चंदा तू है कहाँ

लुका छुपी बहुत हुई सामने आ जा ना
कहाँ-कहाँ ढूँढा तुझे
थके है अब तेरी माँ
आजा सांझ हुई मुझे तेरी फिकर
धुंधला गयी देख मेरी नज़र आ जा ना

कैसे तुझको दिखाऊँ यहाँ है क्या
मैंने झरने से पानी माँ तोड़ के पीया है
गुच्छा-गुच्छा कई ख्वाबों का उछल के छुआ है
छाया लिए भली धूप यहाँ है
नया-नया सा है रूप यहाँ
यहाँ सब कुछ है माँ फिर भी
लगे बिन तेरे मुझको अकेला

लुका छुपी बहुत हुई सामने आ जा ना
कहाँ-कहाँ ढूँढा तुझे
थके है अब तेरी माँ
आजा सांझ हुई मुझे तेरी फिकर
धुंधला गयी देख मेरी नज़र आ जा ना

Maa Tujhe Salaam (Vande Mataram)

Maa Tujhe Salam from Album Vande Mataram. The song is sung and composed by A. R. Rahman and lyrics of this beautiful song are written by Mehboob.

ओ ओ…
वन्दे.. मातरम वन्दे.. मातरम
वन्दे.. मातरम वन्दे.. मातरम
वन्दे.. मातरम वन्दे.. मातरम
वन्दे.. मातरम वन्दे.. मातरम
यहाँ वहां सारा जहाँ देख लिया है
कहीं भी तेरे जैसा कोई नहीं है
अस्सी नहीं
सौ दिन दुनिया घूमा है
नहीं कहीं तेरे जैसा कोई नहीं

मैं गया जहाँ भी
बस तेरी याद थी
जो मेरे साथ थी
मुझको तड़पाती रुलाती
सबसे प्यारी तेरी सूरत
प्यार है बस तेरा प्यार ही

माँ तुझे सलाम
माँ तुझे सलाम
ओ माँ तुझे सलाम

Teri Ungli Pakad Ke Chala (Laadla)

Teri Ungli Pakad Ke Chala song from movie Laadla (1994) sung by Udit Narayan, Jyotsna Hardikar. The song is written by Sameer and music composed by Anand-Milind. Starring Anil Kapoor, Sridevi, Raveena Tandon.

तेरी उंगली पकड़ के चला
ममता के आँचल में पला
तेरी उंगली पकड़ के चला
ममता के आँचल में पला

माँ.. ओ मेरी माँ
तू मेरा लाडला
माँ.. ओ मेरी माँ
मैं तेरा लाडला

बनके तेरा साया
मैं तुझको थाम लूँ
उठके रब से पहले
मैं तेरा नाम लूँ
बनके तेरा साया
मैं तुझको थाम लूँ

उठके रब से पहले
मैं तेरा नाम लूँ
रखूँ तुझे पलकों तले
पूजा करूँ तेरी
तेरे सिवा तू ही बता
क्या ज़िन्दगी मेरी
मैं तो तेरे सपनो के रंग में ढला

तेरी उंगली पकड़ के चला
ममता के आँचल में पला
माँ.. ओ मेरी माँ
तू मेरा लाडला
माँ.. ओ मेरी माँ
मैं तेरा लाडला

बचके अपने घर से सुख जाएगा कहाँ
बदलेगा नसीब इक रोज़ मेरी माँ
बचके अपने घर से सुख जाएगा कहाँ
बदलेगा नसीब इक रोज़ मेरी माँ

तेरी खुसी मेरी खुसी
गम तेरा मेरा गम
तेरे लिए तेरी कसम
लूंगा मैं सौ जनम
तू नहीं तो दुनिया में कुछ नहीं मेरा

तेरी उंगली पकड़ के चला
ममता के आँचल में पला
माँ.. ओ मेरी माँ
तू मेरा लाडला
माँ.. ओ मेरी माँ
मैं तेरा लाडला..

Meri Duniya Hai Maa Tere Aanchal Mein (Talaash)

Meri Duniya Hai Maa Tere Aanchal Mein song is from the movie Talaash of the year 1969 sung by S D Burman. The song is written by Majrooh Sultabpuri and music composed by S D Burman.

ओ माँ.. माँ..माँ..
मेरी दुनिय है मा तेरे आंचल में
शीतल चाय जो दुख के जंगल में
मेरी दुनिया है माँ तेरे आंचल में

ओ मेरी राहों के दीप
तेरी दो अँखियां
ओ मुझे गीत से कहीं
तेरी जो बतियाँ
युग में मिलता
युग में मिलता है सो मिला पल में
मेरी दुनिया है माँ तेरे आंचल में

ओ मैने आँसू भी दिये
पर तू रोई ना
ओ मेरी निंदिया के लिये
बरसों सोयी ना
ममता गाती
ओ ममता गाती रही ग़म की हलचल में
मेरी दुनिया है माँ तेरे आंचल में

माँ.. माँ..
ओ काहे ना धोके तेरी
ये चरं तेरे मा
ओ देवता प्याला लिये
दर पे खड़े माँ
अमृत सबका
अमृत सबका है इस गंगा जल में
मेरी दुनिया है माँ तेरे आंचल में..

O Meri Maa

O Meri Maa lyrics in Hindi from TV Serial Bhootu aired on Zee TV.

जब सर पे हाथ फेरे
मैं समझूँ हुआ सवेरे
तेरी थपकी माँ बताए
चल सो जा हुआ अंधेरा

ओ जब सर पे हाथ फेरे
मैं समझूँ हुआ सवेरे
तेरी थपकी माँ बताए
चल सो जा हुआ अंधेरा

तेरी ऊँगली मेरी राहें
मेरा घर है तेरे बांहें
तेरी गोद में मेरी दुनिया
तेरा आँचल आसमाँ

ओ मेरी माँ.. ओ मेरी माँ..
ओ मेरी माँ.. ओ मेरी माँ..
See full songs of ओ मेरी माँ..



ALSO SEE:
कबीर के दोहे अर्थ सहित Kabir Ke Dohe and Their Meaning
लोकप्रिय गीता श्लोक अर्थ सहित Bhagwat Geeta Shlok
प्रेरणादायक बॉलीवुड गाने Bollywood’s Best Motivational Songs
आरती संग्रह Aarti Sangrah of Hindu Gods and Goddesses
रामायण Ramayan Songs
दर्द भरे नग़में Best Sad Songs List
Latest Bollywood Songs
Hit Songs of Kumar Sanu
Latest Songs of Arijit Singh
रोमांटिक गाने Top Romantic Songs
Top 1204 Bollywood Songs

Hinditracks on Whatsapp