Song Title: Kis Lamhe Mein
Movie: John Day
Singer: Kshitij Tarey
Lyrics: Sayeed Quadri
Music: Kshitij Sahni
Year: 2013
Star Casts: Naseeruddin Shah, Randeep Hooda
Kis Lamhe Mein Hindi Lyrics
किस लम्हें में क्या है छुपा
ना राज़ फाश ये कभी हो सका
कब क्या यहाँ पे हो जाएगा
कोई नहीं जानता
दरिया है बहुत गहरा ना डूबना
क्या क्या है छुपा इसमें तू पूछना
दरिया है बहुत गहरा ना डूबना
क्या क्या है छुपा इसमें तू पूछना
हर कोई यहाँ लूटेरा मान जा
चेहरे पे यहाँ चेहरा है जान जा
पता है कब कैसे
वक़्त की साजिशें
नहीं कोई बता सका
ना हो सके जिसपे यकीन
ये कर दे ऐसी ज़िन्दगी
बादल एक पल में समां
कर ना किसी पे कोई भरोसा
वैसा नहीं वो जैसा है सोचा
हर दिन होगा यहाँ कुछ नया
है मत हो तू हैरान
दरिया है बहुत गहरा ना डूबना
क्या क्या है छुपा इसमें तू पूछना
हर कोई यहाँ लूटेरा मान जा
चेहरे पे यहाँ चेहरा है जान जा
किस लम्हें में क्या है छुपा
ना राज़ फाश ये कभी हो सका
कब क्या यहाँ पे हो जाएगा
कोई नहीं जानता
Comments are closed.