Kyun Judaa Lyrics in Hindi from ZEE5 Original series, Never Kiss Your Best Friend, sung by Armaan Malik. The song is written by Yash Narvekar and composed by Yash Narvekar. Starring Nakuul Mehta, Anya Singh. Music Label Zee5.
गाना: क्यों जुदा
गायक: अरमान मलिक
गीतकार: यश नार्वेकर
संगीतकार: यश नार्वेकर
Kyun Judaa Lyrics in Hindi
तेरे बिना हम जी ना सकेंगे
ऐसी कोई बात नही है
तेरी खुशी में ना मेरी खुशी हो
ऐसे भी तो हालात नही है
ऐसी कोई बात नही है
तेरी खुशी में ना मेरी खुशी हो
ऐसे भी तो हालात नही है
क्यों फिर भी याद जो आए तेरी
दिल पूछता ये क्यों हुआ है
कभी जो फिर मिले
तो इतना तू देना बता
क्यों ऐसे हो गए हम तुम जुदा
क्यों क्यों जुदा
क्यों ऐसे हो गए हम तुम जुदा
के बिन कहे हम रह भी लेते
ये दर्द सारे सेह भी लेते
हिन्दी ट्रैक्स डॉट इन
मगर कह रहे है
जैसे ये ज़मीन ना पा सके
वो आसमान क्यों ऐसे हो गए हम
क्यों जुदा हो ओ ओ..
क्यों ऐसे हो गए हम
तुम जुदा..
Music Video of Kyun Judaa:
Comments are closed.