मुस्कानें झूठी है Muskaanein Jhooti Hain Lyrics in Hindi – Talaash


Song title: Muskaanein Jhooti Hain
Movie: Talaash
Singers: Suman Sridhar
Music: Ram Sampath
Lyrics: Javed Akhtar
Star Cast: Aamir Khan, Kareena kapoor, Rani Mukherjee
Year: 2012



Muskaanein Jhooti Hain Lyrics in Hindi



रात में ही जागते हैं
ये गुनाहों के घर
इनकी राहें खोले बाहें
जो भी आये इधर
आ हा..ये है गुमराहों का रास्ता
मुस्कानें झूठी है
पहचानें झूठी है
रंगीनी है छाई
फिर भी है तन्हाई
कल इन्ही गलियों में
इन मसली कलियों में
तो ये धूम थी
जो रूह प्यासी है
जिसमें उदासी है
वो है घुमती
सबको तलाश वोही
समझे ये काश कोई

ये है गुमराहों का रास्ता
मुस्कानें झूठी है
पहचानें झूठी है
रंगीनी है छाई
फिर भी है तन्हाई

हल्के उजालों में
हल्के अंधेरों में जो एक राज़ है
क्यूँ खो गया है वो
क्या हो गया है की वो नाराज़ है
ऐ रात इतना बता, तुझको तो होगा पता
आ हा..

ये है गुमराहों का रास्ता
मुस्कानें झूठी है
पहचानें झूठी है
रंगीनी है छाई
फिर भी है तन्हाई
मुस्कानें झूठी है
पहचानें झूठी है
रंगीनी है छाई
फिर भी है तन्हाई

Also See: 
जी ले ज़रा (Jee Le zara Lyrics)
जिया लागे ना (Jiya Lage Na Lyrics)

हनुमान चालीसा hanuman chalisa lyrics in hindi शिव तांडव स्तोत्र Shiv Tandav Stotram Lyrics in Hindi and Meaning Tribute to Lata Mangeshkar