नाचूँगा ऐसे Nachunga Aise Hindi Lyrics – Millind Gaba


Nachunga Aise lyrics in Hindi

Nachunga Aise lyrics in Hindi, sung by Millind Gaba. Music of this song is composed by Millind Gaba and lyrics penned by Asli gold. Starring Kartik Aaryan.

Nachunga Aise Songs Details

Song Title: Nachunga Aise
Singer: Millind Gaba
Lyrics: Asli gold
Music: Millind Gaba
Label: T-Series



Nachunga Aise Lyrics in Hindi



सेनोर एंड सनोरिटा
सुनीता एंड संगीता

म्यूजिक एमजी

बॉडी के हर हिस्से में एनर्जी भरके
जो सोये थे उनको गुड मोर्निंग करके
बूम
टेंशन को है पेला मैं निकला अकेला
लाइफ में सारी खुशियाँ भरके

ऐश करनी है सोलो सोलो
क्रेजी नहीं मुझको तुम मेंटल बोलो
दुनिया तो गयी तेल लेने
क्यूंकि आई बिलीव इन योलो योलो

जैसे मैं खेल रहा लुका छुपी
और छुप गया मार्स पे
और मुझे कोई देख नहीं रहा
मैं चोरी किया मैंने रानी हार को
बनके मिस्टर इंडिया
और मुझे कोई देख नि रहा

टेंशन सारी छोड़ दि ओये
आज कमी ना हो शोर की ओये
हाँ मुझे डांस आया
आया बड़ी जोर से

आज नाचूँगा ऐसे जैसे कोई
देख नि रहा
देख नि रहा
देख नि रहा
नाचूँगा ऐसे जैसे कोई
देख नि रहा
देख नि रहा
देख नि रहा

देख नि रहा
देख नि रहा
देख नि रहा
नाचूँगा ऐसे जैसे कोई
देख नि रहा
देख नि रहा
देख नि रहा

जैसे मुझे कोई चावी मिल गयी
किसी वाइन स्टोर की
या यूज़ की गयी बंदी
मुझे खुद ही छोड़ गयी

मैं फ्रीस्टाइल नाचूं ऐसे
जैसे लाटरी निकली मेरी 1 करोड़ की

ऐश में अरे
ऐश में
मैं ऐसे हैप्पी हूँ तो
क्या रखा है कैश में
दुनिया की बातें
जो भी चुभती थी मुझे
फेंक दी, फेंक दी
फेंक दी हैं Trash में

खुश हूँ एक गाना और लगा दो
मैं तो खुश हूँ
पार्टी शार्टी और करा दो
मैं तो खुश हूँ
तुम सारे ग़मों को भुला दो
मैं तो खुश हूँ
मुझे थोड़ी और पीला दो
मैं तो खुश हूँ

एक गाना और लगा दो
मैं तो खुश हूँ
पार्टी शार्टी और करा दो
मैं तो खुश हूँ
तुम सारे ग़मों को भुला दो
मैं तो खुश हूँ

तभी तो आज नाचूँगा ऐसे जैसे कोई
देख नि रहा
देख नि रहा
देख नि रहा
आज नाचूँगा ऐसे जैसे कोई
देख नि रहा
देख नि रहा
देख नि रहा

देख नि रहा
देख नि रहा
देख नि रहा
नाचूँगा ऐसे जैसे कोई
देख नि रहा
देख नि रहा
देख नि रहा

क्या समझे

Related Songs:



शांति Shanti
इश्क ना होवे Ishq Na Hove
कलेश Kalesh
ज़रा पास आओ Zara Paas Aao
नज़र लग जाएगी NAZAR LAG JAYEGI
हाँ हाँ हम पीते हैं Haan Haan Hum Peete Hain

Music Video of Nachunga Aise:

हनुमान चालीसा hanuman chalisa lyrics in hindi शिव तांडव स्तोत्र Shiv Tandav Stotram Lyrics in Hindi and Meaning Tribute to Lata Mangeshkar