नज़र नज़र Nazar Nazar Hindi Lyrics – FIDA


Nazar Nazar Hindi Hindi lyrics form movie Fida sung by Udit Narayan & Sapna Mujherjee, lyrics penned by sameer and composed by Anu Mallik.

Song Title: Nazar Nazar
Movie: Fida (2004)
Lyrics: Sameer
Music: Anu Malik
Singers: Udit Narayan, Sapna Mukherjee



Nazar Nazar Hindi Lyrics



नज़र नज़र, ढूंढे उसे, मेरी नज़र
आएगी एक दिन वो मेरे सामने
उसकी अदा ने मुझको, आशिक़ बनाके छोड़ा
आके मेरी नींदों में, ख्वाबों से रिश्ता जोड़ा
ना उसको पता है, ना उसको खबर है
मैं उसपे फ़िदा इस कदर
नज़र नज़र, ढूंढे उसे, मेरी नज़र
आएगी एक दिन वो मेरे सामने

ना ना, पेहेले कभी ना,
ऐसा हुआ था, जो अब हुआ
हाँ, जाना, जाने तमन्ना
मैंने ना जाना क्या कब हुआ
मेरे दिल पे दिलबर, जो छाया जुनून है
तेरे इश्क़ का है असर
नज़र नज़र, ढूंढे उसे, मेरी नज़र
आएगी एक दिन वो मेरे सामने

उसने देखि ना होगी, ऐसी अनोखी दीवानगी
हाँ, हासिल उसको करेगी, एक दिन ये आवारगी

देखि ना ऐसी मोहब्बत
देखा ना ऐसा दीवाना
तेरी जवाँ धड़कनो में
अब तो है मेरा ठिकाना

कभी ना कभी तो, कहीं ना कहीं तो
मिलेगी वो जान-ए-जिगर
नज़र नज़र नज़र नज़र
ढूंढे उसे ढूंढे मुझे
मेरी नज़र तेरी नज़र

आएगी एक दिन वो मेरे सामने
उसकी अदा ने मुझको, आशिक़ बनाके छोड़ा
आके मेरी नींदों में, ख्वाबों से रिश्ता जोड़ा
ना उसको पता है, ना उसको खबर है
मैं उसपे फ़िदा इस कदर
नज़र नज़र, ढूंढे उसे, मेरी नज़र
आएगी एक दिन वो मेरे सामने

हनुमान चालीसा hanuman chalisa lyrics in hindi शिव तांडव स्तोत्र Shiv Tandav Stotram Lyrics in Hindi and Meaning Tribute to Lata Mangeshkar