Rula Diya Lyrics in Hindi from movie Batla House sung by Ankit Tiwari, Dhvani Bhanushali. The song is written by Prince Dubey and composed by Ankit Tiwari. Starring John Abraham, Mrunal Thakur. Music Label T-series.
गाना: रुला दिया
फिल्म: बाटला हाउस
गायक: अंकित तिवारी, ध्वनी भानुशाली
गीतकार: प्रिंस दुबे
संगीतकार: अंकित तिवारी
Rula Diya Lyrics in Hindi
हम्म..
दर्द वो काफी ना था
जो दर्द देने आये हो
आ..
सांसें ही बची है मुझमें
क्या जान लेने आये हो
किस्मत ने क्यूँ हमको मिला दिया..
हमको रुला दिया, हमको रुला दिया
फिर से आज यारा ये दिल दुखा दिया
हमको रुला दिया, हमको रुला दिया
हिन्दीट्रैक्स
फिर से आज यारा ये दिल दुखा दिया
हाँ.. तू जुदा होके जाने क्यूँ मिला है
सब ले गया मुझपे बाकी क्या रहा है
ऐसे हालात है की कुछ कर नहीं सकते
बिन तेरे जीना भी क्या मर भी नहीं सकते
ऐ इश्क तूने क्या से क्या किया..
हमको रुला दिया, हमको रुला दिया
फिर से आज यारा ये दिल दुखा दिया
हमको रुला दिया, हमको रुला दिया
फिर से आज यारा ये दिल दुखा दिया
ऊऊ..
तुम चले जाओ ना मुझे छोड़ के फिर से
बात मानो मेरी प्यार जो करते हमसे
हाय बिन तेरे वैसे भी जिंदा कहा होते हैं
फिरते हैं पागल जैसे रात दिन रोते हैं
चाहत में तेरी खुद को भुला दिया..
हमको रुला दिया, हमको रुला दिया
फिर से आज यारा ये दिल दुखा दिया
हमको रुला दिया, हमको रुला दिया
फिर से आज यारा ये दिल दुखा दिया
हमको रुला दिया, हमको रुला दिया
फिर से आज यारा ये दिल दुखा दिया
हमको रुला दिया, हमको रुला दिया
फिर से आज यारा ये दिल दुखा दिया
हमको रुला दिया..
दिल दुखा दिया..
फिर से रुला दिया.. आ..
Music Video of Rula Diya:
Comments are closed.