Skip to content
HINDITRACKS
  • Home
  • Hindi Lyrics
    • By Artists
    • New Songs
    • Old Songs
  • Quiz
  • Learn

Gulzar

Famous Gulzar Shayari in Hindi

तेरी यादों के जो आखिरी थे निशान,
दिल तड़पता रहा, हम मिटाते रहे।
ख़त लिखे थे जो तुमने कभी प्यार में,
उसको पढते रहे और जलाते रहे।

दिल अगर हैं तो दर्द भी होंगा,
इसका शायद कोई हल नहीं हैं।

रोई है किसी छत पे, अकेले ही में घुटकर,
उतरी जो लबों पर तो वो नमकीन थी बारिश।

मेरे दर्द को भी आह का हक़ हैं,
जैसे तेरे हुस्न को निगाह का हक़ है।
मुझे भी एक दिल दिया है भगवान ने,
मुझ नादान को भी एक गुनाह का हक़ हैं।

दिन कुछ ऐसे गुज़ारता है कोई,
जैसे एहसान उतारता है कोई।

हम तो अब याद भी नहीं करते,
आप को हिचकी लग गई कैसे?

मेरे दिल में एक धड़कन तेरी हैं,
उस धड़कन की कसम तू ज़िन्दगी मेरी है।
मेरी तो हर सांस में एक सांस तेरी हैं,
जो कभी सांस जो रुक जाए तो मौत मेरी हैं।

कभी जिंदगी एक पल में गुजर जाती हैं,
और कभी जिंदगी का एक पल नहीं गुजरता।

उसने कागज की कई कश्तिया पानी उतारी और,
ये कह के बहा दी कि समन्दर में मिलेंगे।

इस दिल का कहा मनो एक काम कर दो,
एक बे-नाम सी मोहब्बत मेरे नाम करदो।
मेरी ज़ात पर फ़क़त इतना अहसान कर दो,
किसी दिन सुबह को मिलो, और शाम कर दो।

सुना हैं काफी पढ़ लिख गए हो तुम,
कभी वो भी पढ़ो जो हम कह नहीं पाते हैं।

बिगड़ैल हैं ये यादे,
देर रात को टहलने निकलती हैं।

ना दूर रहने से रिश्ते टूट जाते हैं,
ना पास रहने से जुड़ जाते हैं।
यह तो एहसास के पक्के धागे हैं,
जो याद करने से और मजबूत हो जाते हैं।

मैं दिया हूँ! मेरी दुश्मनी तो सिर्फ अँधेरे से हैं,
हवा तो बेवजह ही मेरे खिलाफ हैं।

कोई पुछ रहा हैं मुझसे मेरी जिंदगी की कीमत,
मुझे याद आ रहा है तेरा हल्के से मुस्कुराना।

मैंने दबी आवाज़ में पूछा? मुहब्बत करने लगी हो?
नज़रें झुका कर वो बोली! बहुत।

कहू क्या वो बड़ी मासूमियत से पूछ बैठे है,
क्या सचमुच दिल के मारों को बड़ी तकलीफ़ होती है।

बहुत अंदर तक जला देती हैं,
वो शिकायते जो बया नहीं होती।

अच्छी किताबें और अच्छे लोग, तुरंत समझ में नहीं आते,
उन्हें पढना पड़ता हैं।

कुछ अलग करना हो तो भीड़ से हट के चलिए,
भीड़ साहस तो देती हैं मगर पहचान छिन लेती हैं।

फिर वहीं लौट के जाना होगा,
यार ने कैसी रिहाई दी है।

आप के बाद हर घड़ी हम ने,
आप के साथ ही गुज़ारी है।

हम ने अक्सर तुम्हारी राहों में,
रुक कर अपना ही इंतिज़ार किया।

ज़िंदगी यूँ हुई बसर तन्हा,
क़ाफ़िला साथ और सफ़र तन्हा।

ऐ हवा उनको कर दे खबर मेरी मौत की,
और कहना कि।
कफ़न की ख्वाहिश में मेरी लाश,
उनके आँचल का इंतज़ार करती है।

वक़्त रहता नहीं कहीं टिक कर,
आदत इस की भी आदमी सी है।

आइना देख कर तसल्ली हुई,
हम को इस घर में जानता है कोई।

पलक से पानी गिरा है, तो उसको गिरने दो,
कोई पुरानी तमन्ना, पिंघल रही होगी।

मैं हर रात सारी ख्वाहिशों को खुद से पहले सुला देता,
हूँ मगर रोज़ सुबह ये मुझसे पहले जाग जाती है।

एक बार तो यूँ होगा, थोड़ा सा सुकून होगा,
ना दिल में कसक होगी, ना सर में जूनून होगा।

छोटा सा साया था, आँखों में आया था,
हमने दो बूंदों से मन भर लिया।

ज्यादा कुछ नहीं बदलता उम्र के साथ,
बस बचपन की जिद्द समझौतों में बदल जाती हैं।

बचपन में भरी दुपहरी में नाप आते थे पूरा मोहल्ला,
जब से डिग्रियां समझ में आयी पांव जलने लगे हैं।

घर में अपनों से उतना ही रूठो,
कि आपकी बात और दूसरों की इज्जत,
दोनों बरक़रार रह सके।

टूट जाना चाहता हूँ, बिखर जाना चाहता हूँ,
में फिर से निखर जाना चाहता हूँ।
मानता हूँ मुश्किल हैं,
लेकिन में गुलज़ार होना चाहता हूँ।।

एक सपने के टूटकर चकनाचूर हो जाने के बाद,
दूसरा सपना देखने के हौसले का नाम जिंदगी हैं।

आदतन तुम ने कर दिए वादे,
आदतन हम ने ऐतबार किया।
तेरी राहो में बारहा रुक कर,
हम ने अपना ही इंतज़ार किया।
अब ना मांगेंगे जिंदगी या रब,
ये गुनाह हम ने एक बार किया।

सुनो! जब कभी देख लुं तुमको।
तो मुझे महसूस होता है कि.
दुनिया खूबसूरत है।

एक सो सोलह चाँद की रातें,
एक तुम्हारे कंधे का तिल।
गीली मेहँदी की खुश्बू झूठ मूठ के वादे,
सब याद करादो, सब भिजवा दो,
मेरा वो सामान लौटा दो।

कल का हर वाक़िआ तुम्हारा था,
आज की दास्ताँ हमारी है।

अपने साए से चौंक जाते हैं,
उम्र गुज़री है इस क़दर तन्हा।

मैं तेरे इश्क़ की छाँव में जल-जलकर,
काला न पड़ जाऊं कहीं,
तू मुझे हुस्न की धूप का एक टुकड़ा दे।

महदूद हैं दुआएँ मेरे अख्तियार में,
हर साँस हो सुकून की तू सौ बरस जिये।

सामने आए मेरे, देखा मुझे, बात भी की,
मुस्कुराए भी, पुरानी किसी पहचान की ख़ातिर,
कल का अख़बार था, बस देख लिया, रख भी दिया।

किसने रास्ते मे चांद रखा था,
मुझको ठोकर लगी कैसे।
वक़्त पे पांव कब रखा हमने,
ज़िंदगी मुंह के बल गिरी कैसे।
आंख तो भर आयी थी पानी से,
तेरी तस्वीर जल गयी कैसे।

दर्द हल्का है साँस भारी है,
जिए जाने की रस्म जारी है।

उधड़ी सी किसी फ़िल्म का एक सीन थी बारिश,
इस बार मिली मुझसे तो ग़मगीन थी बारिश।

कुछ लोगों ने रंग लूट लिए शहर में इस के,
जंगल से जो निकली थी वो रंगीन थी बारिश।

कौन कहता हैं कि हम झूठ नहीं बोलते,
एक बार खैरियत तो पूछ के देखियें।

कैसे करें हम ख़ुद को तेरे प्यार के काबिल,
जब हम बदलते हैं, तुम शर्ते बदल देते हो।

सीने में धड़कता जो हिस्सा हैं,
उसी का तो ये सारा किस्सा हैं।

मैं चुप कराता हूं हर शब उमड़ती बारिश को,
मगर ये रोज़ गई बात छेड़ देती है।

Gulzar Song Lyrics in Hindi

Shehar Tere Lyrics in Hindi

शहर तेरे Shehar Tere Lyrics in Hindi – Gustaakh Ishq

November 2, 2025October 29, 2025
Aap Is Dhoop Mein Lyrics in Hindi

आप इस धूप में Aap Is Dhoop Mein Lyrics in Hindi – Gustaakh Ishq (Arijit Singh)

October 28, 2025October 9, 2025
Ul Jalool Ishq Lyrics in Hindi

उल जलूल इश्क़ Ul Jalool Ishq Lyrics in Hindi – Gustaakh Ishq

October 22, 2025September 19, 2025
Maya Memsaab movie song lyrics

खुद से बातें Khud Se Baatein Lyrics in Hindi – Maya Memsaab

January 23, 2025
Maya Memsaab movie song lyrics

मेरे सरहाने जलाओ सपने Mere Sarhane Jalao Sapne Lyrics in Hindi – Maya Memsaab

January 21, 2025
Ye Shahar Bada Lyrics in Hindi

ये शहर बड़ा Ye Shahar Bada Lyrics in Hindi – Maya Memsaab

January 21, 2025
O Dil Banjare Lyrics in Hindi

ओ दिल बंजारे O Dil Banjare Lyrics in Hindi – Maya Memsaab

January 20, 2025
Jhuthi Muthi Mitwa Lyrics in Hindi

झूठी मूठी मितवा Jhuthi Muthi Mitwa Lyrics in Hindi – Rudaali

December 17, 2024December 10, 2024
Samay O Dhire Chalo Lyrics in Hindi

समय ओ धीरे चलो Samay O Dhire Chalo Lyrics in Hindi – Lata Mangeshkar

December 10, 2024
Kesariya Baalma Lyrics in Hindi

सुरमई शाम Surmai Shaam Lyrics in Hindi – Lekin

December 3, 2024November 26, 2024
Kesariya Baalma Lyrics in Hindi

केसरिया बालमा Kesariya Baalma Lyrics in Hindi – Lekin

December 3, 2024November 25, 2024
Dam Hai To Aaja Lyrics in Hindi

दम है तो आजा Dum Hai Toh Aaja Lyrics in Hindi – Sam Bahadur

November 30, 2023November 29, 2023
Older posts
Page1 Page2 … Page9 Next →
ADVERTISEMENT

लोकप्रिय गाने

तेरे इश्क़ में Tere Ishk Mein Lyrics in Hindi (Title Song) – Arijit Singh
तेरे इश्क़ में
चिकिरी चिकिरी Chikiri Chikiri Lyrics in Hindi – Mohit Chauhan (Peddi)
चिकिरी चिकिरी
रात भर Raat Bhar Lyrics in Hindi – De De Pyaar De 2
रात भर
सैयारा Saiyaara Lyrics in Hindi – Title Song
सैयारा
बेसोस Besos Lyrics in Hindi – Shreya Ghoshal & Karl Wine
बेसोस
धुन Dhun Lyrics in Hindi – Saiyaara (Arijit Singh)
धुन
परदेसिया Pardesiya Lyrics in Hindi – Sonu Nigam (Param Sundari)
परदेसिया
बर्बाद Barbaad Lyrics in Hindi – Saiyaara
बर्बाद
दिवानियत Deewaniyat Lyrics in Hindi – Ek Deewane Ki Deewaniyat
दिवानियत
आवारा अंगारा Awaara Angaara Lyrics in Hindi – Tere Ishk Mein
आवारा अंगारा

लोकप्रिय श्रेणियाँ

  • Motivational Songs
    Best Motivational Songs
  • Geeta Shlok
    Best of Geeta Shlok
  • Kabir Ke Dohe
    Kabir Ke Dohe with Meaning
  • Old Songs
    Evergreen Old Songs
  • Kishore Kumar
    Best Songs of Kishore Kumar
  • Lata Mangeshkar
    Best of Lata Mangeshkar
  • Kumar Sanu
    Best of Kumar Sanu
  • Arijit Singh
    Best of Arijit Singh

Alphabetical Song List

A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Year Wise Song list

  • 2025
  • 2024
  • 2023
  • 2022
  • 2021
  • 2020
See all →
HINDITRACKS

Hinditracks is an educational platform that offers resources for learning Hindi and understanding Bollywood and private album lyrics. learn more.

QUICK LINKS

Aarti Sangrah
Hanuman Chalisa
Best of Kumar Sanu
Best of Arijit Singh
Hindi Bhajan Bhagwat Geeta Shlok
English Songs
Latest Movie Songs
Hindi Typing

SONG COLLECTION

Best Motivational Songs
Lori Songs for Kids
Songs Dedicated to Mothers
Kabir Das Ke Dohe
Best Romantic Songs
Polular Sad Songs
Shri Ram Bhajan
Shiv Bhajan
Krishna Bhajan

© 2012 — 2025 HINDITRACKS

About Us

Terms of Use

Privacy Policy

  • Home
  • Hindi Lyrics
    • By Artists
    • New Songs
    • Old Songs
  • Quiz
  • Learn
close