तू चाहिए Tu Chahiye Lyrics in Hindi – Bajrangi Bhaijaan



Tu Chahiye lyrics in Hindi from the movie  Bajrangi Bhaijaan (2015) sung by Atif Aslam. Lyrics penned by Amitabh Bhattacharya. Composed by Pritam. Starring Salman Khan, Kareena Kapoor. Music label T-Series.

Tu Chahiye Song Details

Song Title: Tu Chahiye
Movie: Bajrangi Bhaijaan (2015)
Singer: Atif Aslam
Lyrics: Amitabh Bhattacharya
Music: Pritam
Label: T-Seris

Tu Chahiye Lyrics in Hindi:

हाल-ए-दिल को सुकून चाहिए 
दूरी इक आरज़ू चाहिए 
जैसे पहले कभी कुछ भी चाहा नहीं 
वैसे ही क्यों चाहिए ?

दिल को तेरी 
मौजूदगी का एहसास यूँ चाहिए 
तू चाहिए, तू चाहिए 
शाम-ओ-सुबह तू चाहिए 
तू चाहिए, तू चाहिए 
हर मर्तबा तू चाहिए 

जितनी दफ़ा.. ज़िद्द हो मेरी 
उतनी दफ़ा.. हाँ तू चाहिए 
वो हो.. 

कोई और दूजा क्यों मुझे 
ना तेरे सिवा चाहिए 
हर सफर में मुझे 
तू ही रहनुमा चाहिए 
जीने को बस मुझे 
तू ही  मेहरमा चाहिए 

हो सीने में अगर तू दर्द है 
ना कोई दवा चाहिए 
तू लहू की तरह 
रागों में रवां चाहिए 
अंजाम जो चाहे मेरा 
हो आगाज़ यूँ चाहिए 

तू चाहिए, तू चाहिए 
शाम-ओ-सुबह तू चाहिए 
तू चाहिए, तू चाहिए 
हर मर्तबा तू चाहिए 

जितनी दफ़ा.. ज़िद्द हो मेरी 
उतनी दफ़ा.. हाँ तू चाहिए 
वो हो.. 

मेरे ज़ख्मों को तेरी छुअन चाहिए 
मेरे शम्मा को तेरी अगन चाहिए 
मेरे ख्वाब के आशियाने में तू चाहिए 
मैं खोलूं जो आँखें सिरहाने भी तू चाहिए
वो हो..

Music Video of Tu Chahiye:



✍ Report an Error / Speak Your Thoughts