तू मेरी Tu Meri Song Hindi Lyrics – Bang Bang Feat. Hrithik & Katrina


Tu Meri song is from movie Bang Bang (2014) is picturised on Hrithik Roshan and Katrina Kaif. This song is sung by Vishal Dadlani. Lyrics penned by Vishal Dadlani and music composed by Vishal and Shekhar. The song is mixed by Praveen Muralidhar. Music Label Zee Music Company.



Lyrics of TU MERI in Hindi:



ऐसी क्या चली हवा
के ले गयी मेरी साँसों को मुझसे दूर
तेरे पास और मुझे हुआ एहसास
तू तू तू तू मेरी री री, मैं तेरा रा होने लगा
मैं मैं मैं मैं तेरा रा रा तू मेरी री, होने लगी

कैसे ये हुआ मगर
ना है मुझे, ना तुझको कोई ख़बर
पर ये दिल अब से है कहने लगा
तू तू तू तू मेरी री री, मैं तेरा रा होने लगा
मैं मैं मैं मैं तेरा रा रा तू मेरी री, होने लगी

ना जानु मैं, ना जाने तू
हुआ ये जादू कैसे
जो मेरा था वो खो गया
जो तेरा मिल गया हो जैसे
इसी दिल ने जब जाना के बस तू..
तू तू तू तू मेरी री री, मैं तेरा रा होने लगा
मैं मैं मैं मैं तेरा रा रा तू मेरी री, होने लगी

यूँ कभी, यूँ कभी
दिल का है जैसे हाँ यही बस यही
समां है जिसमें ज़िन्दगी ज़िन्दगी
है जीनी ऐसे एक पल, एक पल हो बाक़ी
जैसे अजनबी जहाँ आके लग जाए गले
जैसे तु चले और दुनिया तेरे संग चले
जैसे रात चुपके से तेरे कानों में कहे
की अब तो जाने क्यों,जाने क्यों, जाने क्यों

[तू तू तू तू मेरी री री, मैं तेरा रा होने लगा
मैं मैं मैं मैं तेरा रा रा
तू मेरी री होने लगी]x२

ऐसी क्या चली हवा
की ले गयी मेरी साँसों को मुझसे दूर
तेरे पास…और मुझे हुआ एहसास
तू तू तू तू तू तू तू…

[तू तू तू तू मेरी री री, मैं तेरा रा होने लगा
मैं मैं मैं मैं तेरा रा रा
तू मेरी री होने लगी] x२

हनुमान चालीसा hanuman chalisa lyrics in hindi शिव तांडव स्तोत्र Shiv Tandav Stotram Lyrics in Hindi and Meaning Tribute to Lata Mangeshkar