तू नहीं Tu Nahi Lyrics in Hindi | Satya 2


Song Title: Tu Nahi Kuchh Nahi
Movie: Satya 2
Singer(s): Shweta Pandit, Leonard Victor
Lyrics: Nitin Raikwar
Music: Nitin Raikwar
Year: 2013
Music label: T-Series



Tu Nahi Lyrics in Hindi



तू नहीं कुछ नहीं
कुछ नहीं तू नहीं
तू नहीं कुछ नहीं
कुछ नहीं तू नहीं

सुनूं ना कुछ तेरे सिवा
कहूं ना कुछ तेरे सिवा
रहे ज़मीन या आसमान
ना मैं रहूँ तेरे सिवा

तेरे सिवा ना मैं रहूँ
ना तू रहे मेरे सिवा
जहां भी ये ज़मीन रहे
जहां भी आसमान रहे
जो तू रहे तो मैं रहूँ
मेरी सदा येही कहे
मेरे कदम वहीँ चलें
जहां तेरे कदम चलें

तू नहीं कुछ नहीं
कुछ नहीं तू नहीं

तेरी ये निगाहें मुझको बताएं
प्यार तेरा कितना प्यारा
तेरी ये दो बाहें जन्नतों की राहें
प्यार की महकी जवान धारा
मिला है मुझे प्यार इतना की मैं
हर पल को जीती हूँ
पता नहीं क्यूँ नाम मेरा तेरा
ही नाम लेती हूँ
मैं बस तेरा ही रूप हूँ
मैं बस तेरा ही रंग हूँ
मैं मेरे साथ हूँ नहीं
तू संग है तो है हंसी
तू संग है तो है ख़ुशी
तू संग है तो संग मैं
नहीं तो क्या ये ज़िन्दगी

तू नहीं कुछ नहीं
कुछ नहीं तू नहीं

तुझसे शुरू हो
तुझसे ख़तम हो
चाहे इक पल का जीवन हो
मेरा भी है कहना तेरे संग रहना
तुझ से ही मेरा संगम हो
तू ही तो मेरी आस है प्यास है
मेरा एहसास है
तू ही तो मेरी साँसों की डोर है
तू ख़ास है
मैं हूँ तो बस तेरे लिए
मैं हूँ नहीं मेरे लिए
मैं तू हूँ खुद में देख ले
ज़रा लगा मुझे गले
नहीं कहूं मैं वो कहूं
कहूं तो बस येही कहूं
ये कहूं तेरे लिए

तू नहीं कुछ नहीं
कुछ नहीं तू नहीं

हनुमान चालीसा hanuman chalisa lyrics in hindi शिव तांडव स्तोत्र Shiv Tandav Stotram Lyrics in Hindi and Meaning Tribute to Lata Mangeshkar