तू याद आया Tu Yaad Aya – Adnan Sami



Tu Yaad Aya Lyrics in Hindi

Tu Yaad Aya Lyrics in Hindi, sung by Adnan Sami. Tu Yaad Aya Song is written by Kunaal Vermaa, music composed by Kunaal Vermaa. Starring Adnan Sami, Adah Sharma. Music Label T-Series.

गाना: तू याद आया
गायक: अदनान सामी
गीतकार: कुणाल वर्मा
संगीतकार: कुणाल वर्मा

Tu Yaad Aya Lyrics in Hindi

हुई मोहब्बत की बात फिर
सता रही है ये रात फिर

भीगा रही हैं इन आँखों को
बेवक़्त की है बरसात फिर

आ गया क्यूँ लबों पे
ये नाम तेरा बता

तू याद आया
तू याद आया
तू याद आया है आज फिर
जो तेरी बातों ने दिल दुखाया
तू याद आया है आज फिर

कभी ये सांसें थी बस तुम्हारी
जो अब है जाया फजूल है
थे ख्वाब जिन आँखों में वो पाके
वहाँ जुदाई की धुल है

गुजर गया तू मैं ही वहाँ हूँ
जहाँ तू आया न लौट कर
ना फिर किसी से ये दिल लगाया
तू याद आया है आज फिर हे..

तू याद आया
तू याद आया
तू याद आया है आज फिर
जो तेरी बातों ने दिल दुखाया
तू याद आया है आज फिर

मुझे हवाएं सुना रही हैं
जो बातें हम तुम भुला गए
ये आते जाते मुझे भीगाते
हिन्दी ट्रैक्स डॉट इन
क्यूँ आज मौसम रुला गए

उसे तलासुं जो खो गया है
कहाँ मिलेगा वो हमसफ़र
जिसे था मैं कभी भुलाया
तू याद आया है आज फिर हे..

तू याद आया
तू याद आया
तू याद आया है आज फिर
जो तेरी बातों ने दिल दुखाया
तू याद आया है आज फिर

हो मेरी जान याद आया
तू याद आया

Music Video of Tu Yaad Aya Song:



✍ Report an Error / Speak Your Thoughts