ज़रूरी था Zaroori Tha Lyrics in Hindi | Rahat Fateh Ali Khan

Zaroori Tha Lyrics
Zaroori Tha lyrics in Hindi sung by Rahat Fateh Ali Khan featuring Kushal Tandon, Gauhar Khan & Rahat Fateh Ali Khan.

Song Title: Zaroori Tha
Album: Back 2 Love
Singer: Rahat Fateh Ali Khan
Lyrics: Khalil-Ur-Rehman Qamar
Music: Sahir Ali Bagga
Year: 2014

Zaroori Tha Lyrics in Hindi



लफ्ज़ कितने ही तेरे पैरों से लिपटे होंगे
तूने जब आख़िरी खत मेरा जलाया होगा
तूने जब फूल किताबों से निकाले होंगे
देने वाला भी तुझे याद तो आया होगातेरी आँखों के दरिया का
उतरना भी ज़रूरी था
मोहब्बत भी ज़रूरी थी
बिछड़ना भी ज़रूरी था
ज़रूरी था की हम दोनों
तवाफ़े आरज़ू करते
मगर फिर आरज़ूओं का
बिखरना भी ज़रूरी था
तेरी आँखों के दरिया का
उतरना भी ज़रूरी था

बताओ याद है तुमको
वो जब दिल को चुराया था
चुराई चीज़ को तुमने
ख़ुदा का घर बनाया था

वो जब कहते थे
मेरा नाम तुम तस्बीह में पढ़ते हो
मोहब्बत की नमाज़ों को
कज़ा करने से डरते हो
मगर अब याद आता है
वो बातें थी महज़ बातें
कहीं बातों ही बातों में
मुकरना भी ज़रूरी था
तेरी आँखों के दरिया का
उतरना भी ज़रूरी था

वही हैं सूरतें अपनी
वही मैं हूँ, वही तुम हो
मगर खोया हुआ हूँ मैं
मगर तुम भी कहीं गुम हो
मोहब्बत में दग़ा की थी
सो काफ़िर थे सो काफ़िर हैं
मिली हैं मंज़िलें फिर भी
मुसाफिर थे मुसाफिर हैं
तेरे दिल के निकाले हम
कहाँ भटके कहाँ पहुंचे
मगर भटके तो याद आया
भटकना भी ज़रूरी था

मोहब्बत भी ज़रूरी थी
बिछड़ना भी ज़रूरी था
ज़रूरी था की हम दोनों
तवाफ़े आरज़ू करते
मगर फिर आरज़ूओं का
बिखरना भी ज़रूरी था
तेरी आँखों के दरिया का
उतरना भी ज़रूरी था



More Hit Songs by Rahat Fateh Ali Khan:
आफ़रीं आफ़रीं Afreen Afreen
दिल ज़ाफरां Dil Zaffran
मेरे रश्के क़मर Mere Rashke Qamar – Baadshaho
तु इतनी Tu Itni Khoobsurat Hai – Barkhaa
तू न जाने Aas Paas Hai Khuda – Anjana Anjani
सानु इक पल चैन Sanu Ek Pal Chain – RAID
तेरे बिन Tere Bin – Simmba
अधूरा लफ्ज़ Adhura Lafz – Baazaar
तू मेरी मैं तेरा Tu Meri Main Tera – Namaste England
तेरा दीदार हुआ Tera Deedar Hua – Jannat 2
रिश्ते नाते Sab Rishte Naate – De Dana Dan

Music Video of Zaroori Tha:

Comments are closed.