Zindagi Ae Zindagi Hindi Lyrics form movie Maatr sung by Rahat Fateh Ali Khan. The song is written by S.K. Khalish and composed by Fuzon. Starring Raveena Tandon, Alisha Khan, Madhur Mittal, Divya Jagdale, Anurag Arora, Rushad Rana, Saleem Khan, Shalee Goel.
Song Title: Zindagi Ae Zindagi
Movie: Maatr
Singer: Rahat Fateh Ali Khan
Lyrics: S.K. Khalish
Music: Fuzon
Music Label:T-Series
Zindagi Ae Zindagi Hindi Lyrics
बे असर हैं
सारी आहे इल्तेजायें राएगां
ना कोई हमदर्द अपना ना कोई कहरवा
हो हम सुनाये किसको अपनी दस्ताने बेबसी
[ज़िन्दगी ऐ ज़िन्दगी
ज़िन्दगी ऐ ज़िन्दगी] x 2
इक पल में जाने की किस्मत
चाल कैसी चल गयी
लोरियां थी जो लबों पे
आहों में क्यूँ ढल गयी
क्यूँ आंसुओं में बह गए वो
ख्वाब जो आँखों में थे
दिल की हर इक
आरज़ू भी साथ दिल के जल गयी
ओ किस तरह झेले
कोई अब वक़्त की ये संदिली
[ज़िन्दगी ऐ ज़िन्दगी
ज़िन्दगी ऐ ज़िन्दगी] x 2
बुझ गया हर एक मंज़र
चाँद तारे खो गए
ना वो आई जो भंवर में
दो किनारे खो गए
इन रास्तों से मिट गए
सारे ही क़दमों के निशाँ
मेरा हमसफ़र खोया तो जैसे
सब सहारे खो गए
हो मंजिलें भी अजनबी है
रहगुज़र भी अजनबी
[ज़िन्दगी ऐ ज़िन्दगी
ज़िन्दगी ऐ ज़िन्दगी] x 2
भटके हुवे हैं राहों में
इंसान तेरे या रब्ब मेरे
इंसानियत भूले हैं ये
इंसान तेरे या रब्ब मेरे
सब जान के अनजान हैं
बस नाम के इंसान हैं
है बद से भी बदतर हुवे
इंसान तेरे या रब्ब मेरे
मेरे खुदा कर्म का अपना जलवा दिखा
तू सहारा दे
सुनाहों में डूबे दिलों की इल्तेजा
तू सहारा दे
[मेरे खुदा, मेरे खुदा
तू सहारा दे] x 2
राहत फ़तेह अली खान के और गाने देखें