साबरमती के संत Sabarmati Ke Sant Tune Kar Diya Kamal

Follow us on Telegram

Sabarmati Ke Sant Hindi Lyrics

Sabarmati Ke Sant Lyrics in Hindi from movie Jagriti sung by Asha Bhosle. The song is written by Kavi Pradeep and music composed by Hemant Kumar.

Song Title: Sabarmati Ke Sant Tune Kar Diya Kamal/De Di Humein Aazadi Lyrics
Movie: Jagriti
Singer: Asha Bhosle
Lyrics: Kavi Pradeep
Music: Hemant Kumar



Sabarmati Ke Sant Lyrics in Hindi

दे दी हमें आज़ादी बिना खड्ग बिना ढाल
साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल
दे दी हमें आज़ादी बिना खड्ग बिना ढाल
साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल

आंधी में भी जलती रही गांधी तेरी मशाल
साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल

दे दी हमें आज़ादी बिना खड्ग बिना ढाल
साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल

धरती पे लड़ी तूने अजब ढब की लड़ाई
दागी न कहीं तोप न बंदूक चलाई
दुश्मन के किले पर भी न की तूने चढ़ाई
वाह रे फकीर खूब करामात दिखाई
चुटकी में दुश्मनों को दिया देश से निकाल
साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल

दे दी हमें आज़ादी बिना खड्ग बिना ढाल
साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल
रघुपति राघव राजा राम

शतरंज बिछा कर यहां बैठा था ज़माना
लगता था कि मुश्किल है फिरंगी को हराना
टक्कर थी बड़े ज़ोर की दुश्मन भी था दाना
पर तू भी था बापू बड़ा उस्ताद पुराना
मारा वो कस के दांव कि उल्टी सभी की चाल
साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल

दे दी हमें आज़ादी बिना खड्ग बिना ढाल
साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल
रघुपति राघव राजा राम

जब जब तेरा बिगुल बजा जवान चल पड़े
मजदूर चल पड़े थे और किसान चल पड़े
हिन्दू और मुसलमान सिख पठान चल पड़े
कदमों पे तेरे कोटि कोटि प्राण चल पड़े
फूलों की सेज छोड़ के दौड़े जवाहरलाल
साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल

दे दी हमें आज़ादी बिना खड्ग बिना ढाल
साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल
रघुपति राघव राजा राम

मन में थी अहिंसा की लगन तन पे लंगोटी
लाखों में घूमता था लिये सत्य की सोंटी
वैसे तो देखने में थी हस्ती तेरी छोटी
लेकिन तुझे झुकती थी हिमालय की भी चोटी
दुनियां में तू बेजोड़ था इंसान बेमिसाल
साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल

दे दी हमें आज़ादी बिना खड्ग बिना ढाल
साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल
रघुपति राघव राजा राम

जग में कोई जिया है तो बापू तू ही जिया
तूने वतन की राह में सबकुछ लुटा दिया
मांगा न कोई तख्त न तो ताज ही लिया
अमृत दिया सभी को मगर खुद ज़हर पिया
जिस दिन तेरी चिता जली रोया था महाकाल
साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल

दे दी हमें आज़ादी बिना खड्ग बिना ढाल
साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल
रघुपति राघव राजा राम

More Children Songs You May Like:
रेल गाड़ी Rail Gadi
नानी की नाव चली Nani Ki Naav Chali
रे माम्मा रे Re Mama Re Mama Re
लकड़ी की काठी Lakdi Ki Kaathi
सो जा चुप हो जा So Ja Chup Ho Ja
अकड़म बकड़म Akdam Bakdam
आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं Aao Bachchon Tumhe Dikhayen
छोटा भीम Chhota Bheem
हम होंगे कामयाब Hum Honge Kamyab Ek Din
सारे जहाँ से अच्छा Sare Jahan Se Achha
चंदनिया लोरी Chandaniya Lori Lori
साबरमती के संत Sabarmati Ke Sant
लोरी और बालगीत Best Baby Lori Songs

Music Video of Sabarmati Ke Sant Tune Kar Diya Kamal:

More Patriotic songs You May Like:
ऐ मेरे वतन के लोगों Ae Mere Watan Ke Logon
मेरा मुल्क मेरा देश Mera Mulk Mera Desh
सुनो गौर से दुनिया वालों Suno Gaur Se Duniya Walon
झण्डा ऊँचा रहे हमारा Jhanda Uncha Rahe Humara
कर चले हम फ़िदा Kar Chale Hum Fida
फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी Phir Bhi Dil Hai Hindustani
See All Patriotic Songs