ऐ मेरे वतन के लोगों Aye Mere Watan Ke Logo – Lata Mangeshkar

ADVERTISEMENT

Aye Mere Watan Ke Logon Lata

Aye Mere Watan Ke Logon song lyrics in Hindi sung by Lata Mangeshkar. This patriotic song is written by Kavi Pradeep and music composed by C. Ramchandra.

Aye Mere Watan Ke Logo Song Details

📌 Song Title Aye Mere Watan Ke Logo
🎤 Singer Lata Mangeshkar
✍️ Lyrics Kavi Pradeep
🎼 Music C. Ramchandra
🏷️ Music Label Saregama

Aye Mere Watan Ke Logo Lyrics in Hidni

ऐ मेरे वतन के लोगों..तुम खूब लगा लो नारा
ये शुभ दिन है हम सब का
लहरा लो तिरंगा प्यारा
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गँवाए

कुछ याद उन्हें भी कर लो..
कुछ याद उन्हें भी कर लो..

जो लौट के घर न आए
जो लौट के घर न आए

ऐ मेरे वतन के लोगों
ज़रा आँख में भर लो पानी
जो शहीद हुए हैं उनकी
ज़रा याद करो क़ुरबानी

ऐ मेरे वतन के लोगों
ज़रा आँख में भर लो पानी
जो शहीद हुए हैं उनकी
ज़रा याद करो क़ुरबानी

जब घायल हुआ हिमालय
खतरे में पड़ी आज़ादी

जब तक थी साँस लड़े वो
जब तक थी साँस लड़े वो

फिर अपनी लाश बिछा दी
संगीन पे धर कर माथा
सो गये अमर बलिदानी
जो शहीद हुए हैं उनकी
ज़रा याद करो क़ुरबानी
जब देश में थी दीवाली
वो खेल रहे थे होली

जब हम बैठे थे घरों में
जब हम बैठे थे घरों में
वो झेल रहे थे गोली

थे धन्य जवान वो अपने
थी धन्य वो उनकी जवानी
जो शहीद हुए हैं उनकी
ज़रा याद करो क़ुरबानी

कोई सिख कोई जाट मराठा
कोई सिख कोई जाट मराठा
कोई गुरखा कोई मदरासी
कोई गुरखा कोई मदरासी

सरहद पर मरनेवाला..
सरहद पर मरनेवाला

हर वीर था भारतवासी
जो खून गिरा पर्वत पर
वो खून था हिंदुस्तानी
जो शहीद हुए हैं उनकी
ज़रा याद करो क़ुरबानी

थी खून से लथ-पथ काया
फिर भी बन्दूक उठाके
दस-दस को एक ने मारा
फिर गिर गये होश गँवा के

जब अन्त-समय आया तो
कह गए के अब मरते हैं
जब अन्त-समय आया तो
कह गए के अब मरते हैं

खुश रहना देश के प्यारों..
खुश रहना देश के प्यारों
अब हम तो सफ़र करते हैं
अब हम तो सफ़र करते हैं

क्या लोग थे वो दीवाने
क्या लोग थे वो अभिमानी
जो शहीद हुए हैं उनकी
ज़रा याद करो क़ुरबानी
तुम भूल न जाओ उनको
इस लिये कही ये कहानी
जो शहीद हुए हैं उनकी
ज़रा याद करो क़ुरबानी

जय हिन्द जय हिन्द
जय हिन्द की सेना
जय हिन्द जय हिन्द
जय हिन्द की सेना



जय हिन्द जय हिन्द जय हिन्द..

ऐ मेरे वतन के लोगों Aye Mere Watan Ke Logo Song FAQ

“ऐ मेरे वतन के लोगों” हिंदी गाने का गायक (Singer) कौन है?

इस गाने को Lata Mangeshkar ने गाया है।

“ऐ मेरे वतन के लोगों” गाने को किसने लिखा है?

इस गीत को Kavi Pradeep द्वारा लिखा गया है।

“ऐ मेरे वतन के लोगों” गाने का म्यूज़िक डिरेक्टर कौन है?

इस सांग का संगीत C. Ramchandra ने दिया है।



✍ Report an Error / Speak Your Thoughts