Aasmaa Lyrics in Hindi from movie Saand Ki Aankh, sung by Asha Bhosle. The song is written by Raj Shekhar, music by Vishal Mishra. Starring Bhumi Pednekar, Taapsee Pannu. Music Label Zee Music Company.
गाना: आसमा
गायक: आशा भोसले
गीतकार: राज शेखर
संगीतकार: विशाल मिश्रा
Aasmaa Lyrics in Hindi
आसमा ऊँचा है मेरा
तू ही छू ले ना
मेरे सारे सपने तेरे
तू ही जी ले ना
रात है गहरी बड़ी पर जाएगी ये जाएगी
रात है गहरी बड़ी पर जाएगी हाँ जाएगी
आसमा ऊँचा है मेरा
तू ही छू ले ना
मेरे सारे सपने तेरे
तू ही जी ले ना
रात है गहरी बड़ी पर जाएगी हाँ जाएगी
रात है गहरी बड़ी पर जाएगी ये जाएगी
ओ री लाडो मन करे तो..
ओ री लाडो मन करे तो तितली बन जाना
ओढ़नी के रंग ले उड़ जाना
जा फ़लक पे कुछ सितारे नीचे गिरना
कितनी हो जिद्दी हवा
तू ना आना
तुझको उड़ता देखने को हम भी आयेंगे
साथ उन ऊँचाइयों पर मुस्कुराएंगे
उजली सुबह तेरे खातिर आएगी हाँ आएगी
रात है गहरी बड़ी पर जाएगी ये जाएगी
अब नहीं बस बात देखो
अब नहीं बस बात देखो तेरी या मेरी
तुझको देखे कितनी आँखें सपने भरी
कितनों का ही कल छुपा है आज में तेरे
उनके सूरज भी खिलेंगे साथ तेरे
मेरी तेरी उनकी खातिर तरना तुझे है
सब की उम्मीदें हैं तुझसे उड़ना तुझे
सारी दुनिया साथ ही फिर गाएगी हाँ गाएगी
रात है गहरी बड़ी पर जाएगी हाँ जाएगी
रात है गहरी बड़ी पर जाएगी हाँ जाएगी
Music Video of Aasmaa:
Comments are closed.