ऐ सनम Ae Sanamm Lyrics in Hindi – Payal Dev Ft. Altaaf Raja

Ae Sanam Lyrics in Hindi

Ae Sanamm lyrics in Hindi, sung by Payal Dev Ft. Altaaf Raja. The song is written by Kunaal Vermaa and music composed by Payal Dev.

Song Title: Ae Sanamm
Singer: Payal Dev Ft. Altaaf Raja
Lyrics: Kunaal Vermaa
Music: Payal Dev
Music Label: Apni Dhun

Ae Sanamm Lyrics in Hindi



आपका दिल टूटा
और हम चले आए
ईमान से

दिल अगर तोड़ना था हमारा
आके बस एक दफा बोल जाते
कर भी देते ज़रा सा इशारा
अपने हाथों से हम तोड़ जाते

बेवफ़ाई कोई तुझसे सीखे
तुम नहीं बन सकोगे किसी के
अब वफाएँ मेरी रो रही हैं
जो निभानी थी हमको तुम्हीं से

देंगे दुआ फिर भी यही
तुझसा ना तुझको मिले

ए सनम प्यार
ए सनम प्यार
ए सनम प्यार में मुस्कुराके
हम तेरा हाथ ख़ुद छोड़ जाते

दिल अगर तोड़ना था हमारा
आके बस एक दफ़ा बोल जाते

तुझमें अब वो बात नहीं
जो हुआ करती थी
तुझमे अब वो बात नहीं
जो हुआ करती थी
मेरी खामियाँ भी जब
तेरे दिल को छुआ करती थी

जब से हुआ है हादसों का
करम मुझ पर
जब से हुआ है हादसों का
करम मुझ पर
वो दिन गए
जब तू मेरे लिए दुआ करती थी

हमने पोशाक भी बदली होंगी नहीं
तूने जीतने मोहब्बत में बदले हैं दिल
तेरी रातें किसी और की बाहों में
और किसी के सिरहाने पे ढलते हैं दिन

ढलते है दिन, ढलते है दिन

तेरी फितरत में, तेरी फितरत में
ओ तेरी फितरत में जब दिल लगी थी
शाम ना साथ मेरे बिताते

दिल अगर तोड़ना था हमारा
आके बस एक दफ़ा बोल जाते

धीरे धीरे आलम
जब ये गहरा होगा
धीरे धीरे आलम
जब ये गहरा होगा
तुझे मैं याद आऊँगा
जब अंधेरा होगा

नहीं है मेरा नाम
तेरी मेहंदी में शरीक तो क्या
नहीं है मेरे नाम
तेरी मेहंदी में शरीक तो क्या
कल मेरे भी सर पर
किस और का सेहरा होगा



More Songs You May Like:
दिल चाहते हो Dil Chahte Ho
तुम्हें बारिश बड़ा याद करती है
Baarish

क्यों Kyon
सारा इंडिया Saara India

Music Video of Ae Sanamm:

Comments are closed.