भुला दिया Bhula Diya Lyrics in Hindi – Darshan Raval

Bhula Diya Lyrics
Bhula Diya lyrics in Hindi, sung by Darshan Raval. The song is written by AM Turaz and composed by Anurag Saikia. Starring Darshan Raval, Namrata Sheth.

गाना: भुला दिया
गायक: दर्शन रावल
गीतकार: एम तुराज़
संगीतकार: अनुराग सैकिया

Bhula Diya Lyrics in Hindi



तेरी आँखों की गहराई में
समा गए हैं हजारों गम
जो इनमें मिला है सुकून मुझे
कहीं नहीं है खुदा कसम

तेरी निगाहों ने जाना मुझको
नसीब मेरा दिखा दिया
हर इक मंजिल से मेरी मुझको
बस इक लम्हें में मिला दिया

हो मैंने इश्क की हर गली को
सजा दिया तेरे नाम से
मैंने खुदको भुला दिया
भुला दिया..

हो मैंने इश्क की हर गली को
सजा दिया तेरे नाम से
मैंने खुदको भुला दिया
भुला दिया..

हम्म..
सांसें ना चलें
तेरे बिना ऐसा लगे जैसे की
सारा जहां थम गया
शामें ना ढलें
तेरे बिना सुबह ना हो
ऐसे की मौसम तू ही बन गया

तेरी पनाहों ने मुझको तो
इन एहसासों में डूबा दिया
तेरी इबादतों ने मुझको
सजदों के काबिल बना दिया

हो मैंने इश्क की हर गली को
सजा दिया तेरे नाम से
मैंने खुदको भुला दिया
भुला दिया..

हो मैंने इश्क की हर गली को
सजा दिया तेरे नाम से
मैंने खुदको भुला दिया
भुला दिया..




✍ Report an Error / Speak Your Thoughts