Chalo Ek Baar Phir Se Lyrics in Hindi form movie Gumrah sung by Mahendra Kapoor, written by Sahir Ludhianvi and music composed by Ravi.
Song: Chalo Ek Baar Phir Se
Movie: Gumrah (old)
Singer: Mahendra Kapoor
Music: Ravi
Lyrics: Sahir Ludhianvi
Year: 1963
Chalo Ek Baar Phir Se Hindi Lyrics
चलो इक बार फिर से
अजनबी बन जाएं हम दोनों
चलो इक बार फिर से
अजनबी बन जाएं हम दोनों
न मैं तुमसे कोई उम्मीद रखूँ
दिलनवाज़ी की
न तुम मेरी तरफ़ देखो
गलत अंदाज़ नज़रों से
न मेरे दिल की धड़कन लड़खड़ाये
मेरी बातों में
न ज़ाहिर हो तुम्हारी
कश्मकश का राज़ नज़रों से
चलो इक बार फिर से
अजनबी बन जाएं हम दोनों
तुम्हें भी कोई उलझन
रोकती है पेशकदमी से
मुझे भी लोग कहते हैं
कि ये जलवे पराए हैं
[मेरे हमराह भी रुसवाइयां हैं
मेरे माझी की]x २
तुम्हारे साथ भी गुज़री हुई
रातों के साये हैं
चलो इक बार फिर से
अजनबी बन जाएं हम दोनों
तार्रुफ़ रोग हो जाये तो
उसको भूलना बेहतर
ताल्लुक बोझ बन जाये तो
उसको तोड़ना अच्छा
[वो अफ़साना जिसे अंजाम तक
लाना ना हो मुमकिन]x २
उसे इक खूबसूरत मोड़ देकर
छोड़ना अच्छा
चलो इक बार फिर से
अजनबी बन जाएं हम दोनों
Also See: All Other Evergreen Old Songs
Comments are closed.