Song Title: Chhodo na mujhe
Movie: Rules – Pyar ka Super Hit Formula
Singer: Kunal Gunjawala
Music: Sandesh Shandilya
Lyrics: Subrat Sinha
Year: 2003
Star Cast: Milind Suman, Tanuja, Meera Vasudevan
Chhodo Na Mujhe Hindi Lyrics
छोडो ना मुझे यूँ बेक़रार सा
कर भी दो इज़हार तुम अपने प्यार का
तुम्हारे दिल की है ये मंज़िल
मेरा दीवाना दिल, बोलो तुम बोलो…
तुम्हारे दिल की है ये मंज़िल
मेरा दीवाना दिल, बोलो तुम बोलो…
हो … हो … हो …
कर दोगे इनकार तो जी ना पायेंगे
जो कर दोगे इकरार तो मर ही जायेंगे
तुम्हारे दिल की है मंजिल
मेरा दीवाना दिल, बोलो तुम बोलो…
हो … हो … हो …येह
इतने पराये जो हो तुम,
पहले कभी भी नहीं थे…
मेरे जहां में ग़मों की,
तुम तो वजह ही नहीं थे,
दिल से मेरे तुम खुद को निकालो,
या फिर मुझे ही अपना बना लो
बोलो तुम बोलो…हो … हो … हो …
हो … हो …
खोये खोये जिंदगी की,
राहों में अब आ भी जाओ
जो तुम नहीं आना चाहो,
मुझको ही पास बुलाओ…
कब तक जियेंगे ऐसे बताओ
मुझको नहीं तुम यूँ आजमाओ
बोलो तुम बोलो..हो … हो … हो …
छोडो ना मुझे यूँ बेक़रार सा
कर भी दो इज़हार तुम अपने प्यार का
तुम्हारे दिल की है ये मंज़िल
मेरा दीवाना दिल, बोलो तुम बोलो…
हो … हो … हो …
Comments are closed.