दिल का फंडा Dil Ka Funda Hindi Lyrics – Sharafat Gayi Tel Lene


Hindi lyrics of Dil Ka Funda form movie Sharafat Gayi Tel Lene (2015). Sung by Jubin Nautiyal & Asees Kaur, lyrics of the song is penned by Tejpal Singh Rawat and music composed by Sandeep Chatterjee. Star Casts of the movie Zayed Khan, Tena Dena Desae, Rannviajy, Talia Benson. Music label Zee Music Company.



Dil Ka Funda Hind Lyrics



[दिल का फंडा दिल देने वाला ही जानता है
ख़ुशी का समां है जाने
ख़ुशी से क्यों डरता है ]x २
मेरी जां कुर्बान तुझपे ये दिल मगर
मेरी जां अंजाना सा है ये सफर
ना बंगला ना महंगी गाड़ी
सपने हैं मेरे पास
देने को है बस मेरा दिल
फिर भी आओगी क्या मेरे साथ
आओगी क्या ?

तू मिला तो हुआ लकीरों पर मुझे यक़ीन
हर क़दम चलेंगे संग तेरे यार
मांग लूँ तुझसे क्या
तुझसे मेरी ज़िन्दगी
चाहिए बस ज़रा सा प्यार

मेरी जां नादां है तू इस क़दर
मेरी जान समझाना है बे- असर
ना बंगला ना महंगी गाड़ी
सपने हैं मेरे पास
देने को है बस मेरा दिल
फिर भी आओगी क्या मेरे साथ
आओगी क्या ?

ना कभी था गिला, ना कोई शिकायतें
चुन लिया तू अपना है
पा लिया जो तुझे ना कोई अब हसरतें
टूट ना जाए सपना है

दिल का फंडा दिल देने वाला ही जानता है
ख़ुशी का समां है जाने
ख़ुशी से क्यों डरता है
मेरी जां मेहरबान जो तू मुझपे अगर
मेरी जां बन जा ना मेरी हमसफ़र
ना बंगला ना महंगी गाड़ी
सपने हैं मेरे पास
देने को है बस मेरा दिल
फिर भी आओगी क्या मेरे साथ
आओगी क्या ?

फिर भी आउंगी मैं तेरे साथ
आउंगी ना

हनुमान चालीसा hanuman chalisa lyrics in hindi शिव तांडव स्तोत्र Shiv Tandav Stotram Lyrics in Hindi and Meaning Tribute to Lata Mangeshkar