Dil Kya Kare lyrics in Hindi from the movie Julie, sung by Kishore Kumar. This evergreen old song is written by Harindranath Chattopadhyay and music composed by Rajesh Roshan.
Dil Kya Kare Song Details
Song Title: Dil Kya Kare
Movie: Julie (1975)
Singer: Kishor Kumar
Music: Rajesh Roshan
Lyrics: Harindranath Chattopadhyay
Dil Kya Kare Lyrics in Hindi
किसी से प्यार हो जाए
जाने कहाँ कब किसी को
किसी से प्यार हो जाये
दिल क्या करे जब किसी को
किसी से प्यार हो जाए
जाने कहाँ कब किसी को
किसी से प्यार हो जाये
ऊँची ऊँची दीवारों सी
इस दुनिया की रस्में
हो.. ऊँची ऊँची दीवारों सी
इस दुनिया की रस्में
ना कुछ तेरे बस में जूली
ना कुछ मेरे बस में
दिल क्या करे..
जैसे पर्वत पे घटा झुकती है
जैसे सागर से लगर उठती है
हो..जैसे पर्वत पे घटा झुकती है
जैसे सागर से लगर उठती है
ऐसे किसी चेहरे पे निगाह रूकती है
रोक नहीं सकती नज़रों को
दुनिया भर की रस्में
ना कुछ तेरे बस में जूली
ना कुछ मेरे बस में
दिल क्या करे..
आ मैं तेरी याद में सबको भुला दूँ
दुनिया को तेरी तस्वीर बना दूँ
आ मैं तेरी याद में सबको भुला दूँ
दुनिया को तेरी तस्वीर बना दूँ
मेरा बस चले तो
दिल चिर के दिखा दूँ
दौड़ रहा है साथ लहू के
प्यार तेरे नस-नस में
ना कुछ तेरे बस में जूली
ना कुछ मेरे बस में
दिल क्या करे..