दिल ना तोड़ूँगा Dil Na Todunga Lyrics – Abhi Dutt


Dil Na Todunga Lyrics in Hindi

Dil Na Todunga lyrics in Hindi sung by Abhi Dutt, music created by Uddipan Sharma and written by Rashmi Virag.

Song Title: Dil Na Todunga Hindi Lyrics
Singer: Abhi Dutt
Music: Uddipan Sharma
Lyrics: Rashmi Virag
Director: Remo D’Souza
Music Label: BLive Music



Dil Na Todunga Lyrics in Hindi



तू सामने बैठा रहे
तुझे देखा करूँ रात-दिन
धीरे से फिर तुझसे कहूँ
दिल धड़कता नहीं तेरे बिन

तू सामने बैठा रहे
तुझे देखा करूँ रात-दिन
धीरे से फिर तुझसे कहूँ
दिल धड़कता नहीं तेरे बिन

तुझी से मेरी साँसों का सफ़र
तुझी से मेरे इश्क़ का असर
ना जाने तुझे कब लगे खबर
मैं कब का हूँ मर-मिटा तुम पर

मैं तेरा दिल ना तोड़ूँगा
तुम भी ना ऐसा करना
मैं तुझको खुद से जोड़ूँगा
तुम भी कुछ ऐसा करना

तुम्हारी मेरी एक हो उमर
लगे ना हमें कोई भी नज़र
के डरता हूँ मैं ये सोचकर
क्या होगा जो तू खो गया अगर

मैं तेरा दिल ना तोड़ूँगा
तुम भी ना ऐसा करना
मैं तुझको खुद से जोड़ूँगा
तुम भी कुछ ऐसा करना

खिड़कियों पे मैं तुम्हारी
धूप बनके आऊँगा

हो खिड़कियों पे मैं तुम्हारी
धूप बनके आऊँगा
तेरे आँगन में मैं बारिश
बनके खुशियाँ लाउँगा

दूर तक चलना है हमको
याद रखना बात ये
है कसम कुछ भी अगर हो
छोड़ना ना साथ ये

तुम्हीं से मेरा ये मकान है घर
आना है तुम्हे एक दिन चलकर
ना जाने तुझे कब लगे खबर
मैं कब का हूँ मार मिटा तुमपर

मैं तेरा दिल ना तोड़ूँगा
तुम भी ना ऐसा करना
मैं तुझको खुद से जोड़ूँगा
तुम भी कुछ ऐसा करना

मैं तेरा दिल ना तोड़ूँगा
तुम भी ना ऐसा करना
मैं तुझको खुद से जोड़ूँगा
तुम भी कुछ ऐसा करना



Related Songs:
मैं ये हाथ जो Main Yeh Haath Jo
दिल लाया दिमाग़ लाया Dil Laya Dimaag Laya
रुला के गया इश्क़ Rula Ke Gaya Ishq
तुझे हासिल करूँगा Tujhe Hasil Karunga – Hacked
इश्क़ दी फिल्लिंग Ishq Di Feeling – Shimla Mirch

Music Video of Dil Na Todunga:

हनुमान चालीसा hanuman chalisa lyrics in hindi शिव तांडव स्तोत्र Shiv Tandav Stotram Lyrics in Hindi and Meaning Tribute to Lata Mangeshkar