दिल ये डांसर हो गया Dil Ye Dancer Ho Gaya Lyrics in Hindi- Atif Aslam


Song Title: Dil Ye Dancer Ho Gaya
Movie: Actor In Law
Singer: Atif Aslam
Music: Shani Arshad
Lyrics: Shani Arshad, Naheel Qureshi, Fizza Ali Meerza



Hindi Lyrics of Dil Ye Dancer Ho Gaya



कहानियों की एक पारी
हाथ ना कभी लगी
आज मेरी बाहों में है

ये दिल ख़ुशी से फूल के
यूं गुब्बारे की तरह
निकला मेरे हाथों से है

हो मौसम है ठंडा
मुस्कुराये चन्दा..

क्या करे ये बन्दा
दिल ख़ुशी से उछल उछल के
स्टेप मारे दिल ये डांसर हो गया
ओ हो हो दिल ये डांसर हो गया

तेरे दिल के चैनल का
माइकल जैक्सन हो गया
दिल ये डांसर हो गया

निगाह मिल गयी कहानी हो गयी
मैं तेरे तू मेरे ज़रा करीब हो गयी
हसीं रात है
ओ कुछ तो ख़ास है
बिना ही बादलों के बरसात हो गयी

मैं किस तरह बताऊँ
जो दिल में है छुपी
तू जानती है सब कुछ
पर कहती कुछ नहीं

कहानियों की इक परी
हाथ ना कभी लगी
आजा मेरी बाहों में है

ये दिल ख़ुशी से फूल के
यूं गुब्बारे की तरह
निकला मेरे हाथों से है

हो मौसम है ठंडा
मुस्कुराये चन्दा..

क्या करे ये बन्दा
दिल ख़ुशी से उछल उछल के
स्टेप मारे दिल ये डांसर हो गया
ओ हो हो दिल ये डांसर हो गया

तेरे दिल के चैनल का
माइकल जैक्सन हो गया
दिल ये डांसर हो गया

हनुमान चालीसा hanuman chalisa lyrics in hindi शिव तांडव स्तोत्र Shiv Tandav Stotram Lyrics in Hindi and Meaning Tribute to Lata Mangeshkar