Diwali Songs Lyrics in Hindi – दिवाली के गाने

Hinditracks on Whatsapp
Happy Diwali Poster in Hindi

Hindi Tracks presents best diwali songs collection to celebrate this diwali with Bollywood style.

1. Mere Tumhare Sabke Liye Happy Diwali
2. Aayi Hai Diwali Lage Sajna
3. Jagmagati Diwali Ki Raat Aa Gayi
4. Aayi Ab Ki Saal Diwali
5. Diwali Phir Aa Gayi Sajni

Song Title: MERE TUMHARE SABKE LIYE HAPPY DIWALI



Movie: HOME DELIVERY
Singers: SUNIDHI CHAUHAN, VAISHALI, SURAJ
Lyrics: VISHAL DADLANI
Music By: VISHAL SHEKHAR
Year: 2005
Music label: T-Series

Hindi Lyrics of Mere Tumhare Sabke Liye Happy Diwali:

ये दिन जहाँ में हर कहीं
भर दे रोशनी उसी के प्यार की
दिल दिल से, वो मिला डे हर चेहरा वो खिला दे
रुत लाये आज ख़ुशियों की
ये दिन जहाँ में हर कहीं
भर दे रोशनी उसी के प्यार की
दिल दिल से, वो मिला डे हर चेहरा वो खिला दे
रुत लाये आज ख़ुशियों की

मेरे तुम्हारे सबके लिए हैप्पी दिवाली
सारे सितारे उसके लिए हैप्पी दिवाली
मेरे तुम्हारे सबके लिए हैप्पी दिवाली
सारे सितारे उसके लिए हैप्पी दिवाली

हम सभी में हर किसी के दिल में है वोही
हो ज़मीं या आसमां हो वो है हर कहीं
रोशिनी ये म्यूजिक का नाम है
ये जहाँ सारा उसी का कम है
उसने बनायी सबके लिए हैप्पी दिवाली
सारे सितारे उसके लिए हैप्पी दिवाली
उसने बनायीं सबके लिए हैप्पी दिवाली
सारे सितारे उसके लिए हैप्पी दिवाली

उसने कहा की जब मैं कहूँ 
आएगा वो मेरे लिए 
क्यों ना भला मैं दूर रहूँ 
आएगा वो मेरे लिए 

उसने कहा की जब मैं कहूँ 
आएगा वो मेरे लिए 
आएगा वो मेरे लिए 
आएगा वो मेरे लिए 

दुनिया मेरी कैसे चमके
जैसे रोशनी ने रोशनी हो भर दी हर कहीं
दुनिया सारी ऐसी महके
जैसे इस ख़ुशी में हर कहीं वो महके हर कहीं

आज जहाँ भी तुम रहो
चलो साथ हमारे अब कहो
से हैप्पी दिवाली हैप्पी दिवाली
आज मिले तुमसे कोई उसे
तुम भी बड़े दिल से मिलो
से हैप्पी दिवाली हैप्पी दिवाली

आज जहाँ भी तुम रहो
चलो साथ हमारे अब कहो
से हैप्पी दिवाली हैप्पी दिवाली
आज मिले तुमसे कोई उसे
तुम भी बड़े दिल से मिलो
से हैप्पी दिवाली हैप्पी दिवाली

मेरे तुम्हारे सबके लिए हैप्पी दिवाली

Song Title: Aayi Hai Diwali Lage Sajna

Movie: Aamdani Atthanni Kharcha Rupaiya
Lyrics: Sudhakar Sharma
Music: Himesh Reshammiya
Singers: Alka Yagnik, Shaan, Udit Narayan, Kumar Sanu, Sneha Pant
Year: 2001

मेरे सजना फटाका फूटने वाला है
(दे ताली)
आई है दिवाली, सुनो जी घरवाली
तेरे कंगने ने दिल धड़काया है
लगे सजना मेरा आज पगलाया है

तेरा श्रृंगार लाया बहार
आया रे आया तुझपे हमको प्यार
मर्दों का क्या, बेदर्दों का क्या
जानो तुम क्या होता है प्यार
क्यूं भला हम करे तुमपे ऐतबार
बोले होठों की लाली
डोले कानों की बाली
तेरी चुनरी ने जलवा दिखाया रे
लगे सजना मेरा

चारों तरफ दीये जल रहे
देखो जी देखो ये क्या कह रहे
कहीं पे निगाहें कहीं पे निशाना
हम जानते हैं ये किस्सा पुराना
ना करो ये दिल्लगी छोड़ो सताना
तू ये माने ना माने, हम हैं तेरे दीवाने
देखो मौसम मोहब्बत का आया है
लगे सजना मेरा

यारों मेरी मानो
मियाँ बीवी के रिश्तो को जानो
हो प्यारों ओ मेरे प्यारों
क्या है जीवन तुम ये पहचानो
छोड़ो छोड़ो छोड़ो तकरार
कर लो, कर लो, कर लो प्यार
हो चाहे नखरेवाली, घरवाली है घरवाली
सारा संसार इसमें समाया है

लगे सजना मेरा..

Song Title: Jagmagati Diwali Ki Raat Aa Gayi

Movie: Stage
Music: Husnlal Bhagatram
Lyrics: Sarshar Sailani
Singer: Asha Bhosle
Year: 1951

जगमगाती दिवाली की रात आ गयी
जैसे तारों की घर में बारात आ गयी
जगमगाती दिवाली की रात आ गयी

जैसे फूल के चेहरे पे रंग आ गया
जैसे कलियों को हँसने का ढंग आ गया
जैसे दुल्हन नसीहत से शर्मा गयी
जगमगाती दिवाली की रात आ गयी

दीपों माला की धरती पे सुनके खबर
चाँद निकला नहीं आज आकाश पर
आज धरती भी आकाश पर छा गयी

जगमगाती दिवाली की रात आ गयी

Song Title: AAYI AB KI SAAL DIWALI

Movie: Haqeeqat
Singer: Lata Mangeshkar
Lyrics: Kaifi Azmi
Music: Madan Mohan
Year: 1964

आई अब की साल दिवाली
मुंह पर अपने खून मले
चारों तरफ है घोर अंधेरा
घर में कैसे दीप जले
आई अब की साल दिवाली

बालक तरसे फुलझड़ियों को
दीपों को दीवारें
माँ की गोदी सूनी सूनी
आँगन कैसे संवारे
राह में उनकी जाओ उजालों
बन में जिनकी शाम ढले
आई अब की साल दिवाली

जिनके दम से जगमग जगमग करती थी ये रातें
चोरी चोरी हो जाती थी मन से मन की बातें
छोड़ चले वो घर में अमावस
ज्योति लेकर साथ चले
आई अब की साल दिवाली

टप-टप टप-टप टपके आंसू
छलकी खाली थाली
जाने क्या क्या समझाती है आँखों की ये लाली
शोर मचा है आग लगी है
कटते हैं पर्वत पे गले
आई अब की साल दिवाली

Song Title: Diwali Phir Aa Gayi Sajni

Movie: Khazanchi
Singer: Shamshad Begum
Lyrics: Wali Sahab
Music: Ghulam Haider
Year: 1941

दीवाली फिर आ गई सजनी
दीवाली फिर आ गई सजनी
हाँ हाँ मन का दीप जलालें
हाँ हाँ मन का दीप जलालें
दीवाली फिर आ गई सजनी

आमत के यूँ दीप जलाएं क्यूँ आकाश के तारे
आमत के यूँ दीप जलाएं क्यूँ आकाश के तारे
जगमग जगमग हो
सब दुनिया सो जाये अंधियारे
जगमग जगमग हो
सब दुनिया सो जाये अंधियारे

आँख मलते मलते सजनी
आँख मलते मलते सजनी
जाग उठे उजियारे दीवाली
फिर आ गयी सजनी
दीवाली फिर आ गयी सजनी
हाँ हाँ मन का दीप जलाले
दीवाली फिर आ गयी सजनी

हे री सखी चल नन्द गाँव को
लेकर मन की माला
हे री सखी चल नन्द गाँव को
लेकर मन की माला
दे आये अंधियारे मन के ले आये उजियाला
दे आये अंधियारे मन के ले आये उजियाला
जमुना तट पर चल कर सखी
जमुना तट पर चल कर सखी
जीवन के सुख पले
दीवाली फिर आ गई सजनी
दीवाली फिर आ गई सजनी

Also See: More Songs Festival Songs

होली के गाने Best Holi Songs
जिंगल बैल्स Jingle Bells Hindi [Christmas Song]
रक्षा बंधन Raksha Bandhan Song
दिवाली के गाने Diwali Songs