Gazab Ka Hai Din song lyrics in Hindi from movie Qayamat Se Qayamat Tak (1988), sung by Udit Narayan and Alka Yagnik. Music composed by Anand Milind and lyrics penned by Majrooh Sultanpuri. Starring Aamir Khan and Juhi Chawla. Music label T-Series.
Gazab Ka Hai Din Hindi Lyrics
ग़ज़ब का है दिन, सोचो ज़रा
ये दीवानापन, देखो ज़रा
तुम हो अकेले, हम भी अकेले
मज़ा आ रहा है, क़सम से, क़सम से
ग़ज़ब का है दिन, सोचो ज़रा
ये दीवानापन, देखो ज़रा
तुम हो अकेले, हम भी अकेले
मज़ा आ रहा है, क़सम से, क़सम से
देख लो हमको करीब से
आज हम मिले हैं नसीब से
देख लो हमको करीब से
आज हम मिले हैं नसीब से
ये पल फिर कहाँ
और ये मंज़िल फिर कहाँ
हो ग़ज़ब का है दिन, सोचो ज़रा
ये दीवानापन, देखो ज़रा
तुम हो अकेले, हम भी अकेले
मज़ा आ रहा है, क़सम से, क़सम से
क्या कहूँ, मेरा जो हाल है
रात दिन, तुम्हारा खयाल है
हो.. क्या कहूँ, मेरा जो हाल है
रात दिन, तुम्हारा खयाल है
फिर भी, जान-ए-जां
मैं कहाँ और तुम कहाँ
हो ग़ज़ब का है दिन, सोचो ज़रा
ये दीवानापन, देखो ज़रा
तुम हो अकेले, हम भी अकेले
मज़ा आ रहा है, क़सम से, क़सम से
ऐ मेरे हमसफ़र
अकेले हैं, तो क्या ग़म है
पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा