हवा बनके Hawaa Banke Hindi Lyrics – Armaan Malik

ADVERTISEMENT

Hawaa Banke lyrics in Hindi

Hawaa Banke lyrics in Hindi From movie Yeh Saali Aashiqui, sung by Armaan Malik. The song is written by Tanveer Gazi and music composed by Hitesh Modak. Starring Vardhan Puri, Shivaleeka Oberoi.

Hawaa Banke Songs Details

Song Title: Hawaa Banke
Movie: Yeh Saali Aashiqui
Singer: Armaan Malik
Lyrics: Tanveer Gazi
Music: Hitesh Modak
Music Label: Sony Music India

Hawaa Banke Lyrics in Hindi

हवा बनके, हवा बनके
जो तू आए, जो तू आए
तुझे ख़ुश्बू बना दूँगा

तू कोई हो, तू कोई हो
जुबाँ जानम, जुबाँ जानम
तुझे उर्दू बना दूँगा

मेरी उदासी का इलाज़ है
ये मुस्कुराहटें तेरी
जले है मुझमें १०० दिए
सुनी कभी जो आहटें तेरी
ये साहिलों की सुखी सी पिया मेहक उठे, जो तू मिले
बुझी-बुझी सी आँख भी चमक उठे
जो तू मिले
जो तू मिले, जो तू मिले

हवा बनके, हवा बनके
जो तू आए, जो तू आए
तुझे ख़ुश्बू बना दूँगा

तू कोई हो, तू कोई हो
जुबाँ जानम, जुबाँ जानम
तुझे उर्दू बना दूँगा

ये मेरी धुप में साए
तेरी जुल्फ़ों से आए
जो तेरा ध्यान मिले तो सुकूँ तन्हाई पाए
हो हो हो
तेरी मर्ज़ी मेरी ये साँसें आए-जाए
तू दिल पे हाथ रखे तो
ये धड़कन रुकसी जाए
पहले था धुँआ, अब काज़ल हूँ तेरा
पल-पल है जूनून, मैं पागल हूँ तेरा

हवा बनके, हवा बनके
जो तू आए, जो तू आए
तुझे ख़ुश्बू बना दूँगा

तू कोई हो, तू कोई हो
जुबाँ जानम, जुबाँ जानम
तुझे उर्दू बना दूँगा

दिल है वो दुनिया जिसपे तेरी ख़ुदाई है
धड़कन दुआओं जैसी, तुझको सुनाई है
खामोश ख़्वाहिश है जो, उसका सिला है तू
सेहरा में बारिश जैसे, ऐसे मिला है तू
तूही वो लफ्ज़ है, दिल पे है जो लिखा
पल-पल है जूनून, मैं पागल हूँ तेरा

हवा बनके, हवा बनके
जो तू आए, जो तू आए
तुझे ख़ुश्बू बना दूँगा



तू कोई हो, तू कोई हो
जुबाँ जानम, जुबाँ जानम
तुझे उर्दू बना दूँगा

Music Video of Hawaa Banke Song:



✍ Report an Error / Speak Your Thoughts