मत जा रे Mat Ja Re Hindi Lyrics – TWMR | Ankit Tiwari


Mat Ja Re song lyrics in Hindi from movie Tanu Weds Manu Returns (2015) sung by Ankit Tiwari. Lyrics penned by Raj SheKhar composed by Krishna. Starring R Madhavan, Kangna Ranaut. Music label Eros International.



Mat Ja Re Hindi Lyrics



दूर तलक है, सूना फ़लक 
अब ढूंढे तुझको कहाँ 
तू है किधर, ना आए नज़र 
आ सुन ले ये इल्तेजा 

मत जा रे मत जा, मत जा रे मत जा
मत जा रे मत जा, मत जा रे मत जा
तेरी कमी है, सांसें थमी है 
तन्हा है दिल मेरा 

दूर तलक है, सूना फ़लक 
अब ढूंढे तुझको कहाँ 
तू है किधर, ना आए नज़र 
आ सुन ले ये इल्तेजा 

मत जा रे मत जा, मत जा रे मत जा
मत जा रे मत जा, मत जा रे मत जा
तेरी कमी है, सांसें थमी है 
तन्हा है दिल मेरा.. 

ये कौन सा रिश्ता है 
मेरी आँखों से रिश्ता है
ये कौन सा रिश्ता है 
मेरी आँखों से रिश्ता है

दो दिल के पाटों में ये, बांटता है पिस्ता है
दो दिल के पाटों में ये, बांटता है पिस्ता है
ज़िद्द पे बस दिल को अपने तू
ऐसे ना झुठला

मत जा रे मत जा, मत जा रे मत जा
मत जा रे मत जा, मत जा रे मत जा
तेरी कमी है, सांसें थमी है 
तन्हा है दिल मेरा 

दिल इश्क़ से बिंधा है 
एक ज़िद्दी परिंदा है 
दिल इश्क़ से बिंधा है 
एक ज़िद्दी परिंदा है 

उम्मीदों से है घायल 
उम्मीद पे ज़िंदा है 
उम्मीदों से है घायल 
उम्मीद पे ज़िंदा है 
आस भरी अरदास को तू ऐसे ना ठुकरा 

मत जा रे मत जा, मत जा रे मत जा
मत जा रे मत जा, मत जा रे मत जा
तेरी कमी है, सांसें थमी है 
तन्हा है दिल मेरा.. 

Also see: More songs by Ankit Tiwari

हनुमान चालीसा hanuman chalisa lyrics in hindi शिव तांडव स्तोत्र Shiv Tandav Stotram Lyrics in Hindi and Meaning Tribute to Lata Mangeshkar