मेरे प्यारे वतन Aye Mere Pyaare Watan Hindi Lyrics – Manna Dey


Aye-Mere-Pyare-Watan-Kabuliwala

Aye mere pyaare watan song lyrics in Hindi from movie Kabuliwala sung by Manna Dey. Aye Mere Pyaare Watan song is written by Prem Dhawan and composed by Salil Chowdhary. Starring Balraj Sahni, Usha Kiran in lead roles.

Song Title: Aye mere pyaare watan
Movie: Kabuliwala (1961)
Singer: Manna Dey
Lyrics: Prem Dhawan
Music: Salil Chowdhary
Music Label: Shemaroo



Aye mere pyare watan Lyrics in Hindi



ऐ मेरे प्यारे वतन, ऐ मेरे बिछड़े चमन
तुझपे दिल क़ुरबान
तू ही मेरी आरज़ू, तू ही मेरी आबरू
तू ही मेरी जान
ऐ मेरे प्यारे वतन, ऐ मेरे बिछड़े चमन
तुझपे दिल क़ुरबान

तेरे दामन से जो आए
उन हवाओं को सलाम
तेरे दामन से जो आए
उन हवाओं को सलाम
चूम लूँ मैं उस ज़ुबाँ को जिसपे आए तेरा नाम

सबसे प्यारी सुबह तेरी, सबसे रंगीं तेरी शाम
तुझपे दिल क़ुरबान
तू ही मेरी आरज़ू, तू ही मेरी आबरू
तू ही मेरी जान

माँ का दिल बन के कभी
सीने से लग जाता है तू
माँ का दिल बन के कभी
सीने से लग जाता है तू
और कभी नन्हीं सी बेटी बन के याद आता है तू

जितना याद आता है मुझको
उतना तड़पाता है तू
तुझपे दिल क़ुरबान
तू ही मेरी आरज़ू, तू ही मेरी आबरू
तू ही मेरी जान

छोड़ कर तेरी ज़मीं को
दूर आ पहुंचे हैं हम
छोड़ कर तेरी ज़मीं को
दूर आ पहुंचे हैं हम
फिर भी है ये ही तमन्ना तेरे ज़र्रों की क़सम

हम जहाँ पैदा हुए
उस जगह ही निकले दम
तुझपे दिल क़ुरबान
तू ही मेरी आरज़ू, तू ही मेरी आबरू
तू ही मेरी जान

ऐ मेरे प्यारे वतन, ऐ मेरे बिछड़े चमन
तुझपे दिल क़ुरबान



More Songs You May Like:
हर करम अपना करेंगे
ऐसा देस है मेरा
मेरा मुल्क मेरा देश
मेरी जान हिंदुस्तान
सारे जहाँ से अच्छा
हम होंगे कामयाब
और देशभक्ति गाने

हनुमान चालीसा hanuman chalisa lyrics in hindi शिव तांडव स्तोत्र Shiv Tandav Stotram Lyrics in Hindi and Meaning Tribute to Lata Mangeshkar