Nah Woh Main Lyrics in Hindi, sung by Sunidhi Chauhan, Shreya Ghoshal. The song is written by Swanand Kirkire and composed by Soumyadeep Ghoshal. Music Label T-Series.
Song: Nah Woh Main Lyrics
Singer: Shreya Ghoshal
Lyrics: Manoj Yadav
Music: Soumyadeep Ghoshal
Nah Woh Main Lyrics in Hindi
अब वो दीवाने हम नहीं
साँसों से छूटा है
धड़कन का वास्ता कहीं
हाँ कहीं
लफ़्ज़ों के धागे खुल गए
अब वो कहानी हम नहीं
हां सब बीती है बातें
कोई दिलासा तक नहीं
है नहीं
आंखों तले बैठे
दो भीगे भीगे चेहरे हैं
वहीं ठहरे हैं
यादों वाले सारे
किनारे बड़े गहरे हैं
हम जो तैरे हैं
ना वो मैं ना वो तुम
ना वो पहली सी है बातें
ना वो दिन दोपहर
ना वो शबनमी सी रातें
ना वो पहली सी है बातें
ना वो शबनमी सी रातें
हां
पल जो हसाते थे कभी
अब वो रुलाते तक नहीं
हम्म.. अब क्या हो कब क्या हो
कोई ठिकाना ही नहीं
है नहीं
हाँ
सजदे में थे हमारे जो
अब वो खुदा से कम नहीं
हम उनसे पूछे क्या
कोई बहाना भी नहीं
है नहीं
बिना वजह रूठे
यूँ पागल बने बैठे हैं
ऐसे कैसे हैं
जाने कहाँ देखो
सितारों जैसे टूटे हैं
कहाँ छूटे हैं
ना वो मैं ना वो तुम
ना वो पहली सी है बातें
ना वो दिन दोपहर
ना वो शबनमी सी रातें
ना वो पहली सी है बातें
ना वो शबनमी सी रातें
ना वो मैं ना वो तुम
हाँ ना वो तुम
Music Video of Nah Woh Main:
Comments are closed.