Nai Lagda Lyrics in Hindi from movie Notebook, sung by Vishal Mishra, Asees Kaur. The song is writing by Akshay Tripathi and music composed by Vishal Mishra. Starring Zaheer Iqbal And Pranutan Bahl. Music label T-Series.
गाना: नैइ लगदा
फिल्म: नोटबुक
गायक: विशाल मिश्रा, असीस कौर
गीतकार: अक्षय त्रिपाठी
संगीतकार: विशाल मिश्रा
Nai Lagda Lyrics in Hindi
रखता हूँ यार मैं तुझे ख्वाब बना के
पलकों पे ओस सा तेरा नाम सज़ा के
रखता हूँ यार मैं तुझे ख्वाब बना के
हर किस्से पे हर पन्ने पे तुझको पढ़ता है
फिरता रहता है पागल सा बस ये कहता है
की तुझ बिन..
की तुझ बिन नैइ लगदा जी नैइ लगदा
हाय नैइ लगदा जी नैइ लगदा हाय
नहीं लगदा जी मेरा माहिया
की तुझ बिन नहीं लगदा जी नहीं लगदा
हाय नैइ लगदा जी नैइ लगदा हाय
नैइ लगदा जी मेरा माहिया
कैसी दुआएं कैसी ये सदाएं
दिल क्यूँ तुम्हारा सुनता ही नहीं
तुझको बुलाएं तुझको ही चाहें
दिल ये क्यूँ मेरा रुकता ही नहीं
की मेरा हर लम्हा मेरा एक हिस्सा बन जाना
मेरी ख्वाहिश जो भी सारी पूरी कर जाना
की तुझ बिन…
की तुझ बिन नैइ लगदा जी नैइ लगदा
हाय नैइ लगदा जी नैइ लगदा हाय
नैइ लगदा जी मेरा माहिया
की तुझ बिन नहीं लगदा जी नहीं लगदा
हाय नैइ लगदा जी नैइ लगदा हाय
नैइ लगदा जी मेरा माहिया
टूटती रही मैं, डूबती रही मैं
ऐसा राबता भी क्या
छूटते नहीं हैं आस के सिरे ये
तुमसे वास्ता है क्या
तीखी तीखी धुप में आके
तू साया कर जा
भीगी भीगी आँखों छू लेना हद कर जा
तू आ जा मेरे सजना..
की तुझ बिन नैइ लगदा जी नैइ लगदा
हाय नैइ लगदा जी नैइ लगदा हाय
नहीं लगदा जी मेरा माहिया
की तुझ बिन मेरा नहीं लगदा जी नहीं लगदा
हाय नैइ लगदा जी नैइ लगदा हाय
नैइ लगदा जी मेरा माहिया
Music Video of Nai Lagda:
Comments are closed.