Ohh Maa lyrics in Hindi, sung by Ritesh Tiwari, music created by Nishu Yadav and written by Ajaz Khan. Starring Ajaz Khan.
Song Title: Ohh Maa
Singer: Ritesh Tiwari
Lyrics: Ajaz Khan
Music: Nishu Yadav
Music Label: T-Series
Ohh Maa Lyrics in Hindi
सूना संसार माँ
तेरे जैसा जग मैं
मिला नहीं प्यार माँ
दुनिया है तू ही मेरी
तू ही जीत हार माँ
तेरे जैसा जग मैं
मिला नही प्यार माँ
हो माँ, ओ माँ, ओ माँ
हो माँ, ओ माँ, ओ माँ
हो माँ, हो माँ, हो माँ, हो माँ
नज़रें ये ढूँढे तुझको
जब घर जाऊं मैं
माँ मिल जाए मेरी
आस ये लगाऊं मैं
रिश्ते जहाँ के सारे
तेरे आगे फीके माँ
सबसे निराले तेरे
प्यार के तरीके माँ
ज़िंदगी है सूनी मेरी
सूना संसार माँ
तेरे जैसा जग मैं
मिला नहीं प्यार माँ
दुनिया है तू ही मेरी
तू ही जीत हार माँ
तेरे जैसा जग मैं
मिला नही प्यार माँ
हा…
एहसास होता मुझको
कसमें क्यों ख़ाता था
छोटी-छोटी बातों पे
क्यों दाँव पे लगता था
मेरा आसमां है आज
मेरी ये जमीं है
सारी खुशियाँ हैं
पर तेरी कमी है
ज़िंदगी है सूनी मेरी
सूना संसार माँ
तेरे जैसा जग मैं
मिला नहीं प्यार माँ
दुनिया है तू ही मेरी
तू ही जीत हार माँ
तेरे जैसा जग मैं
मिला नही प्यार माँ
हो माँ, ओ माँ, ओ माँ
हो माँ, ओ माँ, ओ माँ
हो माँ, हो माँ, हो माँ, हो माँ
Music Video of Ohh Maa: