Question Mark Lyrics in Hindi from movie Super 30 sung by Hrithik Roshan. The song is written by Amitabh Bhattacharya and composed by Ajay Atul. Starring Hrithik Roshan, Mrunal Thakur in lead roles. Music Label Zee Music Company.
गाना: क्वेश्चन मार्क
फिल्म: सुपर 30
गायक: ह्रितिक रोशन
गीतकार: अमिताभ भट्टाचार्य
संगीतकार: अजय-अतुल
Question Mark Lyrics in Hindi
एक एक करके ढूँढ के निकाल
काहे ना सुलझेंगे इनकी मजाल
नोच के दिखा दें बाल के भी खाल
सवालों के बिना है ज़िन्दगी है डार्क
बल्ब की तरह जला दे क्वेश्चन मार्क
क्वेश्चन मार्क
क्वेश्चन मार्क
क्यूँ एक बार में ही पढके मान लें हम
किताबों में लिखा है जो
मजा तो तब है जब ओह करके दिखा दें
ना पहले हो सका है जो
सिखाने वालों को सिखा देंगे
पढेंगे ऐसी की पढ़ा देंगे
नहीं के शब्द को बदल के हम
नहीं से क्यूँ नहीं बना देंगे
अरे बुद्धि की सर्किट में पैदा कर ऊ स्पार्क
बन जा प्यारे चलता फिरता क्वेश्चन मार्क
हिन्दीट्रैक्स
क्वेश्चन मार्क
क्वेश्चन मार्क
जब अंतर्मन करे जीत कर
उत्सुकता हो सिर पे सवार
question से तू मत मान हार
चल भीड़ जा बर्खुद्दार
भले बुद्धि की मुठी हो टाइट
हो wrong राईट में छिड़ी फाइट
हर प्रश्न के उत्तर पर है
तेरा अधिकार.. अधिकार
दरवाजों के पीछे
और बिस्तर के नीचे
लुक-छिप के रहता है
एक क्वेश्चन मार्क
हम दिल से रोकता है
अम्बर में बहता है
ये क्वेश्चन मार्क
मेहनत करेंगे, माथा फोड़ेंगे
इसकी अकड़ को लेकिन तोड़ेंगे
www.hinditracks.in
सोने देता नहीं चिढ़ाता है
इसको भी ना सस्ते में ना छोड़ेंगे
अरे बचके जाने ना पाए
क्वेश्चन मार्क
हाँ बचके जाने ना पाए
क्वेश्चन मार्क
हाँ बचके जाने ना पाए
question मार्क
Music Video of Question Mark:
Comments are closed.