
Rooth Ke Humse Kahin Jab Chale Jaoge Tum lyrics in Hindi from movie Jo Jeeta Wohi Sikandar (1992), sung by Jatin Pandit. Lyrics penned by Majrooh Sultanpuri and composed by Jatin-Lalit. Starring Aamir Khan, Ayesha Julka, Pooja Bedi.
Rooth Ke Humse Kahin Song Details
| 📌 Song Title | Rooth Ke Humse Kahin |
| 🎞️ Album | Jo Jeeta Wohi Sikandar (1992) |
| 🎤 Singer | Jatin Pandit |
| ✍️ Lyrics | Majrooh Sultanpuri |
| 🎼 Music | Jatin-Lalit |
| 🏷️ Music Label | Saregama India Limited |
| ▶︎ See music video of Rooth Ke Humse Kahin Song on Saregama Music YouTube channel for your reference and song details. | ![]() |
Rooth Ke Humse Kahin Lyrics in Hindi – Majrooh Sultanpuri
रूठ के हम से कहीं जब चले जाओगे तुम
ये ना सोचा था कभी, इतने याद आओगे तुम
रूठ के हम से कहीं जब चले जाओगे तुम
रूठ के हम से कहीं..
मैं तो ना चला था, दो कदम भी तुम बिन
हो फिर भी मेरा बचपन यही समझा हर दिन
छोड के मुझे भला, अब कहाँ जाओगे तुम
छोड के मुझे भला, अब कहाँ जाओगे तुम
ये ना सोचा था कभी, इतने याद आओगे तुम
रूठ के हम से कहीं जब चले जाओगे तुम
रूठ के हम से कहीं..
बातों, कभी हाथों से भी मारा है तुम्हें
हो सदा यही कह के ही पुकारा है तुम्हें
क्या कर लोगे मेरा जो बिगड़ जाओगे तुम
क्या कर लोगे मेरा जो बिगड़ जाओगे तुम
ये ना सोचा था कभी, इतने याद आओगे तुम
रूठ के हम से कहीं जब चले जाओगे तुम
रूठ के हम से कहीं..
देखो मेरे आँसू यहीं करते हैं पुकार
हो आओ चले आओ, मेरे भाई मेरे यार
पोछने आँसू मेरे क्या नहीं आओगे तुम
पोछने आँसू मेरे क्या नहीं आओगे तुम
ये ना सोचा था कभी, इतने याद आओगे तुम
रूठ के हम से कहीं जब चले जाओगे तुम
रूठ के हम से कहीं..


