रूठ ना जाना Rooth na Jaana Tumse Kahoon to Hindi Lyrics – Kumar Sanu


Rooth Na Jaana Hindi Lyrics
Song Title: Rooth Na Jaana Tumse Kahoon To
Movie: 1942 A Love Story (1995)
Music: R D Burman
Lyrics: Javed Akhtar
Singer: Kumar Sanu
Star Cast: Anil Kapoor, Manisha Koirala
Music label: Saregama

Rooth na Jaana Tumse Kahoon to Hindi Lyrics



[रूठ ना जाना तुम से कहूं तो
मैं इन आँखों में जो रहूं तो]x2

तुम ये जानो, या ना जानो
तुम ये मानो, या ना मानो
मेरे जैसा दीवाना तुम पाओगे नहीं
याद करोगे मैं जो ना हूँ तो
रूठ ना जाना तुम से कहूं तो

[मेरी ये दीवानगी कभी ना होगी कम
जितने भी चाहे तुम कर लो सितम]x2
मुझ से बोलो या ना बोलो
मुझको देखो या ना देखो
ये भी माना मुझ से मिलने आओगे नहीं
सारे सितम हसके मैं सहूँ तो
रूठ ना जाना तुम से कहूं तो

[प्रेम के दरियां में लहरे हजार
लहरों में जो भी डूबा, हुआ वही पार]x2

ऊँची नीची, नीची ऊँची
नीची ऊँची, ऊँची नीची
लहरोमें तुम देखो कैसे आओगे नहीं
मैं इन लहरों में जो बहूं तो
रूठ ना जाना तुम से कहूं तो

तुम ये जानो, या ना जानो
तुम ये मानो, या ना मानो
मेरे जैसा दीवाना तुम पाओगे नहीं
रूठ ना जाना तुम से कहूं तो
मैं इन आँखों में जो रहूं तो

रूठ ना जाना तुम से कहूं तो
मैं इन आँखों में जो रहूं तो

Comments are closed.