आरती श्री साईं गुरुवर की Sai Baba Aarti Lyrics in Hindi

Sai Baba Aarti Lyrics in Hindi.

Sai Baba Aarti Lyrics in Hindi



आरती श्री साईं गुरुवर की,परमानन्द सदा सुरवर की।
जा की कृपा विपुल सुखकारी,दु:ख शोक, संकट, भयहारी॥

आरती श्री साईं गुरुवर की, परमानन्द सदा सुरवर की।
शिरडी में अवतार रचाया,चमत्कार से तत्व दिखाया॥

कितने भक्त चरण पर आये,वे सुख शान्ति चिरंतन पाये
आरती श्री साईं गुरुवर की, परमानन्द सदा सुरवर की॥

भाव धरै जो मन में जैसा,पावत अनुभव वो ही वैसा।
गुरु की उदी लगावे तन को,समाधान लाभत उस मन को॥

आरती श्री साईं गुरुवर की, परमानन्द सदा सुरवर की।
साईं नाम सदा जो गावे,सो फल जग में शाश्वत पावे॥

गुरुवासर करि पूजा-सेवा,उस पर कृपा करत गुरुदेवा।
आरती श्री साईं गुरुवर की, परमानन्द सदा सुरवर की॥

राम, कृष्ण, हनुमान रुप में,दे दर्शन, जानत जो मन में।
विविध धर्म के सेवक आते,दर्शन कर इच्छित फल पाते॥

आरती श्री साईं गुरुवर की, परमानन्द सदा सुरवर की।
जै बोलो साईं बाबा की,जै बोलो अवधूत गुरु की॥

‘साईंदास’ आरती को गावै,घर में बसि सुख, मंगल पावे।
आरती श्री साईं गुरुवर की, परमानन्द सदा सुरवर की॥

More Songs You May Like:
गायत्री मन्त्र Gayatri Mantra
जय गणेश देवा Jai Ganesh Jai Ganesh Deva
देवा श्री गणेशा Deva Shree Ganesha
More Aarti Songs



✍ Report an Error / Speak Your Thoughts