सलाम Salaam – Divine

Salaam Lyrics in Hindi

Salaam Lyrics in Hindi, sung by Divine, The Salaam song is written and music composed by Divine.

.

Song: Salaam Lyrics
Singer: Divine
Lyrics: Divine
Music: Karan Kanchan

Salaam Lyrics in Hindi



हम सबको मिल कर covid-19 नाम की
इस खतरनाक बीमारी को मात देनी है
अपने हाथ साबुन से लगातार धोये
भीड़ से और बाकी लोगों से दूरी रखे
अपने घर से बाहर ना निकले
जबतक सरकार का आदेश ना हो

इस देश के frontline वर्कर
जैसे डॉक्टर्स नर्सेज पुलिस
और बाकी सरकारी कर्मचारी
Covid- 19 से लड़ने में जुटे हुए है
आओ हम सब उनकी सहायता करे
घर पर रहें और
सोशल distancing का पालन करे

ये सही में आया जानवर से
या आदमी ने बनाया
खुद का देख के फायदा पूरी
दुनिया में फैलाया

ये सही में आया जानवर से
या आदमी ने बनाया
खुद का देख के फायदा पूरी
दुनिया में फैलाया

और मीडिया ने दुनिया को
ये लाते क्यों बताया
मेरे शहर में रहते
बीस मिलियन लोग
मतलब बीस मिलियन रोग
और तीन गुना पैसा मतलब
साथ देगा कौन

अंत का ही सोचेंगे
फिर स्टार्ट देगा कौन
तुम ही करो maths फुर
सब इस में एक साथ
कट करो क्लास फिर
धर्म वाला colour नही
मास्स वाला शॉट है
साइंस देगा धोखा तब तो
भगवान में विश्वास है
Panic मत हो अंदर ही रहो
आरती या नमाज़ हाथ रखो साफ
दूर रखें पास डॉक्टर या नर्स
मुझे तुम पर है नाज़
डॉक्टर या नर्स
मुझे तुम पर है नाज़

पुलिस वाला भी लगने लगा खास है
अंदर रहने जबतक मिलता नही इलाज है
फ्रंट वालो को सलाम है (सलाम है)
फ्रंट वालो को सलाम है (सलाम है)

पुलिस वाला भी लगने लगा खास है
अंदर रहने जबतक मिलता नही इलाज है
फ्रंट वालो को सलाम है
फ्रंट वालो को सलाम है

पैसा कमाने निकले मेडिकल वाले ये
दवा दवा करके सबसे पैसा ये निकलेंगे
अमीर देश चुप चुप से
वैक्सीन भी निकाल लेंगे
वाली टोपी छोटे हमको क्यों पहने ये

बीमारी असली है सपना नही है
Social distancing कैसे
जब छपरा नही है
अंदर कैसे मैं रहूँ
जब कमरा नही है
वो पेट कैसे भरे जब छपरा नही है

मजदूर मजबूर निकले नंगे पैर घर
माँ सोची मेरा बेटा वो तो बना ऑफिसर
हां माँ बोला उसे झूट तुझसे
ये रूट नही लेता पर उसका भूक बोला
मैं करा कोशिश tijse क्या होरा
ये वार आपस का नही दुनिया से बड़ा
मिनिस्टर क्या करे वो कोशिश तो कर रहा
Nuclear हथियार भी माचिस सा लग रहा

घर में रहो (घर में रहो)
हाथ साफ रखो (हाथ साफ रखो)
अब फासला है जो (अब फासला है जो)
वो अपने लिए सेफ है (अपने लिए सेफ है)

घर में रहो (घर में रहो)
हाथ साफ रखो (हाथ साफ रखो)
अब फासला है जो (अब फासला है जो)
वो अपने लिए सेफ है (वो अपने लिए सेफ है)

कारण कंचन ऑन the बीट

G G 59 gully gang

More Songs By Divine:
जूनून Junoon
आज़ादी Azadi – Gully Boy
मेरे गली में Mere Gully Mein – Gully Boy
दूरी DOORI – Gully Boy
Chakravyuh Mein Sock Them
चल बॉम्बे Chal Bombay

Music Video of Salaam Song:

More Songs You May Like:
जयतु जयतु भारतम् Jayatu Jayatu Bharatam
नया भारत Naya Bharat
गुज़र जायेगा Guzar Jayega
मुस्कुराएगा इंडिया Muskurayenga India
दूर दूर रह के वे Social Disdancing
जीतेंगे हम Jeetenge Hum
भारत एक साथ है Bharat Ek Saath Hai
प्यार करोना Pyaar Karona
तेरी मिट्टी Teri Mitti Tribute