Sarcastic Saiyaan Lyrics in Hindi, sung by Archana Jain, Parry G. The song is writing by Ashish Bhat, Parry G and music composed by Bharat Goel.
गाना: सरकास्टिक सैयां
गायक: अर्चना जैन, पर्री जी
गीतकार: आशीष भट, पर्री जी
संगीतकार: भारत गोएल
Sarcastic Saiyaan Lyrics in Hindi
पर दिखलाते नहीं हैं
मेरे इश्क की सीधी भाषा
पढ़ पाते नहीं हैं
तीखे तीखे ताने
वो मुझपे हर बार चलाये
चाँद से मुखड़े की तारीफे
कर पाते नहीं हैं
कहाँ गए रोमांस के
जिसमें जुल्फे सुलझाते थे
झट से पकड़ कलाई
मेरी छू लेते थे बैयाँ
सरकास्टिक सैयां
सीधे मुंह बतियाते नहीं हैं
सरकास्टिक सैयां
गीत मधुर अब गाते नहीं हैं
सरकास्टिक सैयां
सीधे मुंह बतियाते नहीं हैं
हिन्दीट्रैक्स
सरकास्टिक सैयां
गीत मधुर अब गाते नहीं हैं
ब्यूटी सु मेरी बात
by god की कसम बस तू ही मेरा हार्ट
by god की कसम तू ही इंड तू ही स्टार्ट
चाहे दिन हो या रात प्यार करके दिखाऊं
कम करता मैं बात
कितने है जादा तेरे नखरे
जितने हैं जादा उतने ही ज्यादा वखरे
सच में बंदी तू बेबी तू मच रे
पर ना जाना चाहता तुझसे मैं बच के
कही ना जुगा मैं अब तेरे पास ही
तू ही मेरा पहला और तू ही मेरा लास्ट नि
तू ही मेरा पहरा तू ही मेरी हार्टबीट
बंदा हूँ फैंटास्टिक ना कह सरकास्टिक
सरकास्टिक सैयां
मोह से बोलत नाही
अकेले अकेले
लन्दन घूम आये सैयां
हमें तो मोहल्ले में भी
घुमाते नहीं हैं
किस दिन भूले से जो
पिक्चर ले जाए सैयां
रोमांटिक भी हो जाए
पर जताते नहीं हैं
मेरी चाल के ठुमके पर वो
वाह वाह ओह हो
मेरी चाल के ठुमके पर वो
वाह वाह वाह करते थे
अब किक्के भी मेरी उनको
लागे छैयां छैयां
सरकास्टिक सैयां
सीधे मुंह बतियाते नहीं हैं
सरकास्टिक सैयां
गीत मधुर अब गाते नहीं हैं
भीतर भीतर प्यार करे
पर दिखलाते नहीं हैं
मेरे इश्क की सीधी भाषा
पढ़ पाते नहीं हैं
तीखे तीखे ताने
वो मुझपे हर बार चलाये
चाँद से मुखड़े की तारीफे
कर पाते नहीं हैं
कहाँ गए रोमांस के
जिसमें जुल्फे सुलझाते थे
झट से पकड़ कलाई
मेरी छू लेते थे बैयाँ
सरकास्टिक सैयां
सीधे मुंह बतियाते नहीं हैं
सरकास्टिक सैयां
गीत मधुर अब गाते नहीं हैं
सरकास्टिक सैयां
सीधे मुंह बतियाते नहीं हैं
सरकास्टिक सैयां
गीत मधुर अब गाते नहीं हैं
Music Video of Sarcastic Saiyaan: