Sweeta Hindi Lyrics form movie Kill Dil sung by Adnan Sami. Music of the song is composed by Shankar-Ehsaan-Loy and beautifully written by Gulzar. Starring Ranvir Singh Ali Zafar Govinda and Parineeti.
Song Title: Sweeta
Movie: Kill Dil
Singer: Adnan Sami
Lyrics: Gulzar
Music: Shankar-Ehsaan-Loy
Music Label: YRF Music
Sweeta Hindi lyrics
मैं आँखों से पहचानता हूँ
अच्छे से हैं वो भले से
घर का पता भी ना दे तो
इक बार मिल ले गले से
आँखों से आँखों ने क्या चख लिया है
मीठा लगा सीने में रख लिया है है
चोकोलेट के टुकड़े, होंठ हैं तेरे
शहद के क़तरे, स्वीटा
तुझसे नहीं कोई मीठा
स्वीटा स्वीटा तुझसे नहीं कोई मीठा
दिल दिल दिल मसखरी कर रहा है
फिर मुझपे हसने लगा है
फिर मुझको डसनी लगा है
हलके नशे में रहने लगा हूँ
अपने ही आप से कहने लगा हूँ
कहेरी गर्मी में शरबत-ए-जाम-जाम
रूह अफज़ा तू स्वीटा
तुझसे नहीं कोई मीठा.. हाय..