![Karle Pyaar Karle Karle Pyaar Karle song Teri Saason Mein]()
Song title: Tanhaai
Movie: Karle Pyaar Karle
Singer(s): Arijit Singh, Rayyan
Lyrics: Kumaar
Year: 2014
Star cast: Shiv Darshan, Hasleen Kaur
Tanhaai Lyrics in Hindi
आई जो तेरी याद तन्हाई में
आई जो तेरी याद तन्हाई में
आँखें बरसती रहीं अक्सर जुदाई में
आई जो तेरी याद तन्हाई में
तन्हाई … आई जो तेरी याद तन्हाई में
वीरानियाँ, परछाइयाँ
तड़पा गई रुसवाइयां
साँसों में घुलती
सांसें वो तेरी
लौटा दे मुझको
रातें वो मेरी
महसूस करता हूँ
तू हर कहीं है
पर तू नहीं है
जीना अदा सबसे जुदा
देखी नहीं वो बेवफ़ा
मेरे ज़िस्म-ओ-जान में
तेरा ही जुनून है
छीना क्यूँ तूने मेरा ये सुकून है
हसरत में तेरी मैं जल रहा हूँ
मैं जल रहा हूँ
रोया हूँ तेरी इस बेवफाई में
रोया हूँ तेरी इस बेवफाई में
आँखें बरसती रहीं अक्सर जुदाई में
आई जो तेरी याद तन्हाई में
आई जो तेरी याद तन्हाई में