Teri Arzoo Mein Lyrics in Hindi from movie Shikara, sung by Papon & Kaushiki Chakraborty. This song is written by Irshad Kamil and music composed by Sandesh Shandilya. Starring Aadil Khan, Sadia. Music label Zee Music Company.
Song Title: Teri Arzoo Mein
Movie: Shikara
Singer: Papon & Kaushiki Chakraborty
Lyrics/writer: Irshad Kamil
Music: Sandesh Shandilya
Music Label: Zee Music Company
Teri Arzoo Mein Lyrics in Hindi
तेरी आरजूओं में
कभी एक ताज की थी आरज़ू
तेरी आरजूओं में
कभी एक ताज की थी आरज़ू
जमुना किनारे ताज हो
मेरी बाहों में हो तू
जमुना किनारे ताज हो
मेरी बाहों में हो तू
तेरी आरजूओं में
कभी एक ताज की थी आरज़ू
आ आ
तू ना बोले मैं ना बोलूं
फिर भी हो वो गुफ़्तगू
तू ना बोले मैं ना बोलूं
फिर भी हो वो गुफ़्तगू
जो सिर्फ़ अंदाज़ की
एहसास की मोहताज है
नज़र नीची कर के
तू पूछे ख़ामोशी से मेरी
सामने तू हो मेरे कोई ख़्वाब है
या ताज है
आँखों में हो हैरानियाँ
लब पे ठहरी ठहरी बात हो
आँखों में हो हैरानियाँ
लब पे ठहरी ठहरी बात हो
वो बात जिस से मेरी
ये ज़िंदगी आबाद है
तेरा अक्स ही है
जो फैला हुआ है ताज पे
रोशनी तुमसे ही है
ये जो चाँद है
क्या चाँद है
तेरी आरजूओं में
कभी एक ताज की थी आरज़ू
तेरी आरजूओं में
कभी एक ताज की थी आरज़ू
See music video of Teri Arzoo Mein Song on Youtube.
Comments are closed.