Tu Bhi Royega Lyrics in Hindi, sung by Jyotica Tangri. This song is written by Kumaar and music composed by Vivek Kar. Starring Bhavin Bhanushali, Sameeksha Sud, Roman Khan, Vishal Pandey. Music label Zee Music Company.
Song: Tu Bhi Royega Lyrics
Singer: Jyotica Tangri
Lyrics: Kumaar
Music: Vivek Kar
Music Label: Zee Music Company
Tu Bhi Royega Lyrics in Hindi
तूने दिल है जुदाई वे
मैं दी है तुझे दुनिया वे
तूने दिल है तन्हाई वे
तूने दर्द दिए है इतने
अम्बर पे सितारे जितने
जग जग के रातो में
माही आंसुओं के धागे तू पिरोयेगा
तू भी रोयेगा माही तू भी रोएगा
मेरी तरह तू भी एक दिन किसी को खोएगा
तू भी रोयेगा माही तू भी रोएगा
मेरी तरह तू भी एक दिन किसी को खोएगा
तूने छोड़ दिया यूँ तन्हा
जैसे वक्त से बिछड़ा लम्हा
माही वे माही वे माही वे
देखी तेरी खुदगर्ज़ी
एक चली ना मेरी मर्ज़ी
माही वे माही वे माही वे
मैं होके रही बस तेरी
तूने क़दर नही की मेरी
जग जग के रातो में
हिन्दी ट्रैक्स डॉट इन
मेरी तरह आंखों में
माही आंसुओं के धागे तू पिरोयेगा
तू भी रोयेगा माही तू भी रोएगा
मेरी तरह तू भी एक दिन किसी को खोएगा
तू भी रोयेगा माही तू भी रोएगा
मेरी तरह तू भी एक दिन किसी को खोएगा
तेरे बाजो कमली होए
मेरी क़दर ना करदा कोई
जींद मेरी कमली होई
तेरे बाद राह तक रोई
Music Video of Tu Bhi Royega Song:
Comments are closed.