तू कोई और है Tu Koi Aur Hai Hindi Lyrics – Tamasha | AR Rahman


Tu Koi Aur Hai song lyrics in Hindi. The song is from movie Tamasha (2015), sung by A.R. Rahman, Alma Ferovic, Arjun Chandy. Lyrics penned by Irshad Kamil and music composed by A. R. Rahman. Starring Ranbir Kapoor and Deepika Padukone. Music label T-Series. 



Lyrics of Tu Koi Aur Hai in Hindi: 



तू कोई और है 
जानता है तू 
सामने इस जहां के 
इक नक़ाब है 
तू और है, कोई और है 
क्यों नहीं वो, जो है 

तू जहां के वास्ते ख़ुद को भूल कर 
अपने ही साथ ना ऐसे ज़ुल्म कर 
खोल दे वो गिरह 
जो लगाए तुझपे तू 
बोल दे तू कोई और है 
चेहरे जो ओढ़े तूने वो 
तेरे कहाँ हैं 

सामने आ, खोल दे सब 
जो है दिल में बोल दे अब 
सामने आ, खोल दे सब 
जो है दिल में बोल दे अब

टेढ़े रास्ते, ख़्वाब हैं तेरे 
तेरे साथ जो उम्र भर चले 
ओ इन्हें गले लगा 
तू कौन है बता 
ओ खोल दे ये गिरह 

तू कोई और है 
तेरी ना हदें 
आसमान है 
ख्याल है 
बेमिसाल है 
तू मौज है 
तू रौनक़ें 
चाहे जो तू, वो है

हनुमान चालीसा hanuman chalisa lyrics in hindi शिव तांडव स्तोत्र Shiv Tandav Stotram Lyrics in Hindi and Meaning Tribute to Lata Mangeshkar