Tum Ho Lyrics in Hindi from movie Babloo Bachelor, Sung by Arijit Singh. This song is written by Ashish Pandit and music composed by Jeet Indraadip Dasgupta. Starring Sharman Joshi, Pooja Chopra, Tejashrii Pradhan. Music label Zee Music Company.
Song: Tum Ho
Movie: Babloo Bachelor
Singer: Arijit Singh
Lyrics: Ashish Pandit
Music: Indraadip Dasgupta
Label: Zee Music Company
Tum Ho Lyrics in Hindi
तुम हो आते जाते चेहरों में
हो रब्ब की तरह हर तरफ तुम्ही हो
तुमपे लिखूं क्या हर्फ़ तुम्ही हो
तुमको पढूँ गाऊं मैं
मेरी ढलती शामों में
जो तेरी सुबह घुल जाये
तो रात के सूनेपन की
हर एक गिरह खुल जाये
तुम हो मेरे सारे पहलु में
तुम हो आते जाते चेहरों में
तुमसे पहले जैसे खुशियों
की लज्ज़त थी फ़ीकी फ़ीकी
बेतरतीबी का मेरे जीवन
से नाता था नजदीकी
लेकिन जब से तुम आये हो
लेकिन जब से तुम आये हो
बीत रही है खाब सरीखी
तुम हो मन में उठती
लहरों में
इश्क से लाखों नाम जुड़े हैं
चाहे हो बदनाम मोहब्बत
उम्र से भारी बैचेनी में
जन्मों का आराम मोहब्बत
मुझको अपने रंग में रंग ले
मुझको भी अपने रंग रंग ले
कर लू मैं भी काम महोब्बत
तुम हो चल दूं या फिर ठहरूं मैं
तुम हो आते जाते चेहरों में
हो रब की तरह हर तरफ तुम्ही हो
तुमपे लिखूं क्या हर्फ़ तुम्ही हो
तुमको पढूँ गाऊं मैं
मेरी ढलती शामों में
जो तेरी सुबह घुल जाये
तो रात की सुनेपन की
हर एक गिरह खुल जाये
आ..
तुम हो मेरे सारे पहलु में
Music Video of Tum Ho Song: