Tum Na Ho Lyrics in Hindi sung by Arjun Kanungo, Prakriti Kakar. The song is written by Kunaal Vermaa and composed by M Ajay Vaas. Starring Awez Darbar, Nagma Mirajkar. Music Label VYRL Originals.
गाना: तुम ना हो
गायक: अर्जुन कानूनगो, प्रकृति कक्कर
गीतकार: कुणाल वर्मा
संगीतकार: एम अजय वर्मा
Tum Na Ho Lyrics in Hindi
सफर में छूट गया
मुझे सब याद रहा
मगर तू भूल गया
जिस दिन तुझे था अपना कहा
मुझ में ना मैं ज़रा भी रहा
कुछ भी है मेरा ना बाकी रहा अब यहां
तुम ना हो तो क्या फिर
ओ दिल तेरे पास है
तुम ना हो तो क्या फिर
ओ तुमसे ही प्यार है
तुम ना हो तो क्या फिर
ओ दिल तेरे पास है
तुम ना हो तो क्या फिर
ओ तुमसे ही प्यार है
तुम ना हो तो..
मैं ले जा रही हूँ मोहब्बत तेरी
है सही मैंने माना शिकायत तेरी
तू नज़र में रहे या रहे दूर तू
पर हमेशा मेरे साथ है
जो गुज़र के भी गुज़र ना सका
ज़िन्दगी का तू है ऐसा समा
हाँ कभी मुझसे तू होगा जुदा अलविदा
तुम ना हो तो क्या फिर
ओ दिल तेरे पास है
तुम ना हो तो क्या फिर
ओ तुमसे ही प्यार है
तुम ना हो तो क्या फिर
ओ दिल तेरे पास है
तुम ना हो तो क्या फिर
हिन्दी ट्रैक्स डॉट इन
ओ तुमसे ही प्यार है
तुम से ही प्यार है
तुम से ही
तुम से ही प्यार है
तुम से ही
तुम से ही प्यार है
तुम से ही
तुम से ही प्यार है
तुम से ही प्यार है
तुम ना हो तो..
Music Video of Tum Na Ho
Comments are closed.